अमेरिका के ओरेगोन प्रांत के कम्युनिटी कॉलेज में गुरुवार को 20 साल के शख्स ने अंधाधुंध फायरिंग की. घटना में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हैं. हालंकि पुलिस एनकाउंटर में आरोपी मारा गया.
घटना की सूचना मिलते ही राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शस्त्र कानून को कड़ा करने की बात कही. उन्होंने कहा इस तरह की घटनाएं अब नियमित हो गई हैं. उन्होंने कहा, 'धरती पर हम इकलौते देश नहीं हैं जहां दिमागी रूप से बीमार लोग हैं और दूसरे लोगों को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं.'
मिली जानकारी के अनुसार हमलावर ने सोशल मीडिया पर अपने इरादों की चेतावनी दी थी. हालांकि पुलिस की ओर से मोटिव को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है.