scorecardresearch
 

बांग्लादेश: रेलिंग तोड़कर खाई में गिरने वाली बस का फट गया था टायर, 19 से ज्यादा लोगों की मौत

हादसा बांग्लादेश की राजधानी ढाका से 80 किलोमीटर दूर शिबचर उप जिले में हुई है. यहां के पुलिस अधिकारी अनवर हुसैन ने एजेंसी को बताया कि यहां एक्सप्रेसवे में एक तेज सफ्तार बस अचानक पुलिस की रेलिंग से टकरा गई और टकराने के बाद रेलिंग तोड़ते हुए नीचे खाई में गिर गई.

Advertisement
X
हादसे का शिकार हुई बस (File Photo)
हादसे का शिकार हुई बस (File Photo)

भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में एक भीषण हादसा हुआ. इसमें 19 लोगों की मौत हो गई तो वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. हादसे की भयावहता को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतकों का आंकड़ा और बढ़ सकता है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक हादसा बांग्लादेश की राजधानी ढाका से 80 किलोमीटर दूर शिबचर उप जिले में हुई है. यहां के पुलिस अधिकारी अनवर हुसैन ने एजेंसी को बताया कि यहां एक्सप्रेसवे में एक तेज सफ्तार बस अचानक पुलिस की रेलिंग से टकरा गई और टकराने के बाद रेलिंग तोड़ते हुए नीचे खाई में गिर गई.

अनवर हुसैन ने बताया कि बस में 40 से ज्यादा यात्री सवार थे. हादसे के समय बस पद्मा नदी पर नवनिर्मित पुल से गुजर रही थी. जिस खाई में बस गिरी उसकी गहराई 30 फीट के आसपास बताई जा रही है. शुरुआती जांच में बस का टायर अचानक से फटने की बात सामने आ रही है.

पुलिस के मुताबिक अचानक बस का टायर फटने के बाद चालक का बैलेंस बिगड़ गया और बस रेलिंग को तोड़ते हुए सीधे खाई में समा गई. बता दें कि बांग्लादेश में सड़क दुर्घटनाएं बेहद आम हैं. इसके लिए अक्सर लापरवाह ड्राइविंग, पुराने वाहनों और खराब सुरक्षा नियमों को जिम्मेदार ठहराया जाता है. यहां हर साल हजारों लोग हादसों की वजह से मारे जाते हैं.

Advertisement

बता दें कि बांग्लादेश में 2018 में सड़क हादसे के दौरान 2 किशोरों की मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद पूरे देश में बड़े पैमाने पर छात्र सड़कों पर उतर आए थे. इसके बाद दबाव में आकर प्रधान मंत्री शेख हसीना की सरकार को रैश ड्राइविंग से मौत का कारण बनने के लिए अधिकतम जेल की अवधि तीन से बढ़ाकर पांच साल करने के लिए मजबूर होना पड़ा था.

Advertisement
Advertisement