ताइवान का एक विमान लैंडिंग के वक्त हादसे का शिकार हो गया. इस विमान में सवार 51 लोगों की मौत गई, जबकि 7 अन्य जख्मी हो गए.
ताइवान के ट्रांस एशिया एयरवेज के विमान की इमरजेंस लैंडिंग कराई गई, जिसके बाद यह दुर्घटनागस्त हो गया. बुधवार शाम करीब 5.35 बजे पेंगू द्वीप के निकट एक गांव में विमान को उतारा गया. लैंडिंग के वक्त विमान आग की लपटों से घिर गया.
विमान GE222 ने शाम 5 बजे Kaohsiung Siaogang एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी, जिसे मागोंग एयरपोर्ट पर 5.30 बजे उतरना था. ताइवान के ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी के मुताबिक, रनवे के आखिरी छोर पर लैंड करने के बाद विमान में आग लग गई. जानकारी के मुताबिक, विमान में कुल 58 लोग सवार थे. आग से जख्मी होने के बाद 7 यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाकी 51 लोगों की मौत हो गई.
ट्रांस एशिया एयरवेज के इस विमान में 54 यात्री और चालक दल के चार सदस्य थे. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने जोरदार धमाके की आवाज सुनी. बाद में यह जानकारी मिली कि विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.
इस विमान को आंधी-तूफान के बीच ताइवान के एक छोटे द्वीप के हवाई अड्डे पर उतारने की लगातार दो बार कोशिश की गई थी. गौरतलब है कि ताइवान मंगलवार सुबह से ही 'माटमो' तूफान की चपेट में है. वहां के केंद्रीय मौसम ब्यूरो ने शाम तक जबरदस्त बारिश की चेतावनी दी थी. हालांकि, तूफान का केंद्र चीन में था.