पूर्वी इराक के दियाला प्रांत में मंगलवार सुबह दो बम विस्फोटों से कम से कम 42 लोग मारे गए. करीब एक महीने पहले यहां एक और जानलेवा हमला हुआ था.
पहला हमला बगदाद से उत्तरपूर्व में 60 किलोमीटर दूर प्रांत की राजधानी बकूबा के पास हुआ. पुलिस ने कहा कि एक आत्मघाती कार बम बाजार में घुस आया और उसमें विस्फोट होने से कम से कम 35 लोग मारे गए और 72 घायल हो गए.
दूसरा हमला कनान गांव में हुआ जहां एक आत्मघाती हमलावर ने एक रिहाइशी इलाके में खुद को उड़ा दिया. हमले में सात लोग मारे गए और 15 घायल हो गए. इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह इस तरह के हमलों में शामिल रहा है.
इनपुट भाषा