scorecardresearch
 

इराक में बम धमाके में 40 से ज्यादा लोगों की मौत

पूर्वी इराक के दियाला प्रांत में मंगलवार सुबह दो बम विस्फोटों से कम से कम 42 लोग मारे गए. करीब एक महीने पहले यहां एक और जानलेवा हमला हुआ था.

Advertisement
X
दो जगह हुए धमाके
दो जगह हुए धमाके

पूर्वी इराक के दियाला प्रांत में मंगलवार सुबह दो बम विस्फोटों से कम से कम 42 लोग मारे गए. करीब एक महीने पहले यहां एक और जानलेवा हमला हुआ था.

Advertisement

पहला हमला बगदाद से उत्तरपूर्व में 60 किलोमीटर दूर प्रांत की राजधानी बकूबा के पास हुआ. पुलिस ने कहा कि एक आत्मघाती कार बम बाजार में घुस आया और उसमें विस्फोट होने से कम से कम 35 लोग मारे गए और 72 घायल हो गए.

दूसरा हमला कनान गांव में हुआ जहां एक आत्मघाती हमलावर ने एक रिहाइशी इलाके में खुद को उड़ा दिया. हमले में सात लोग मारे गए और 15 घायल हो गए. इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह इस तरह के हमलों में शामिल रहा है.

इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement