scorecardresearch
 

इराक में हिंसक हमले, 15 मरे

राजधानी बगदाद के घातक कार बम विस्फोट सहित इराकभर में अलग-अलग हिंसक घटनाओं में कम से कम 15 लोग मारे गए और अन्य 82 लोग घायल हुए हैं. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.

Advertisement
X

राजधानी बगदाद के घातक कार बम विस्फोट सहित इराकभर में अलग-अलग हिंसक घटनाओं में कम से कम 15 लोग मारे गए और अन्य 82 लोग घायल हुए हैं. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.

Advertisement

एक पुलिसिया सूत्र ने समाचार एजेंसी शिन्‍हुआ को बताया कि कार विस्फोट बगदाद के वाणिज्यिक जिले कर्रादा में एक शिया मस्जिद के करीब दोपहर में हुआ. विस्फोट में कम से कम पांच लोग मारे गए और 41 अन्य घायल हुए हैं.

एक पुलिस सूत्र ने बताया कि इराक के पूर्वोत्तरी दियाला प्रांत में सड़क किनारे बम विस्फोट की चपेट में आने से बस सवार दस स्कूली शिक्षक घायल हो गए. बस शिक्षकों को बकूबा की दक्षिण प्रांतीय राजधानी ले जा रही थी. यह जगह बगदाद से 65 किलोमीटर दूर पूर्वोत्तर में है.

सूत्र ने बताया कि पूर्वोत्तर बकूबा से करीब 50 किलोमीटर आगे हामरिन इलाके के मशहूर बाजार में एक कार में हुए विस्फोट में तीन लोग मारे गए और सात अन्य घायल हुए हैं. अन्‍य दो हमलों में करीब 7 लोगों की मौत हो गई.

Advertisement

इराक के लिए संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन के अनुसार, हाल के वर्षो में इराक घातक हिंसा से दो-चार हुआ है. वर्ष 2013 में इराक में 7,818 नागरिकों और नागरिक पुलिसकर्मियों सहित कुल 8,868 इराकी मारे गए थे.

Advertisement
Advertisement