scorecardresearch
 

इराक में आत्मघाती हमला, 5 मरे

इराक के उत्तरी प्रांत किरकुक में एक भर्ती केंद्र पर बुधवार को हुए आत्मघाती हमले में कम से कम पांच लोग मारे गए और 16 अन्य घायल हो गए.

Advertisement
X

इराक के उत्तरी प्रांत किरकुक में एक भर्ती केंद्र पर बुधवार को हुए आत्मघाती हमले में कम से कम पांच लोग मारे गए और 16 अन्य घायल हो गए.

Advertisement

सुबह के समय विस्फोटक युक्त अंगरखा पहने एक आत्मघाती मानव बम ने किरकुक की प्रांतीय राजधानी से 45 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में अल रियाद शहर में स्थित भर्ती केंद्र के बाहर इराकी सेना में भर्ती होने के लिए कतार में खड़े युवकों के बीच पहुंच कर खुद को उड़ा लिया.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक प्रांतीय पुलिस ने बताया है कि हमले में मारे गए लोगों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि एंबुलेंस और सेना के वाहन हताहतों को शहर के अस्पताल तक पहुंचा रहे हैं. बगदाद से करीब 250 किलोमीटर उत्तर में स्थित किरकुक शहर में मिलीजुली आबादी है. इसके विवादित हिस्से पर कुर्द के साथ ही साथ अरब और तुर्कमानों का दावा है.

Advertisement
Advertisement