scorecardresearch
 

ट्रंप पर हमला अमेरिका के गन कल्चर की ही देन! एक तिहाई लोग रखते हैं हथियार, चौंकाने वाले आंकड़े

अमेरिकी सर्जन जनरल विवेक मूर्ति के अनुसार, 2022 में बंदूक हिंसा से 48,000 से अधिक लोग मारे गए. यह 2010 की तुलना में 16,000 मौतों की वृद्धि है. साथ ही, बंदूक से संबंधित आत्महत्याओं में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. जिसमें युवाओं की मौत में 'चौंकाने वाली वृद्धि' भी शामिल है.

Advertisement
X
हमले के दौरान डोनाल्ड ट्रंप
हमले के दौरान डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका में शनिवार को गोली चली. निशाने पर थे पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. एक चुनावी रैली के दौरान उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलीं जिनमें से एक गोली ट्रंप के कान को छूकर निकल गई. हमले में ट्रंप बाल-बाल बच गए. तस्वीरों में उनके कान से निकलता खून दिखाई दे रहा है. ट्रंप की सुरक्षा में तैनात स्नाइपर्स ने मौके पर ही हमलावर को ढेर कर दिया. 20 साल का लड़का जिसके पास AR-15 सेमी-ऑटोमेटिक राइफल मिली. तमाम सवालों से इतर यह हमला एक बार फिर अमेरिका के गन कल्चर के प्रति चिंता को बढ़ाता है.

Advertisement

एक तिहाई अमेरिकियों के पास गन

Pew Research का डेटा दिखाता है कि लगभग एक तिहाई अमेरिकियों का कहना है कि वे गन रखते हैं. यह आंकड़ा इस बात का सबूत है कि गन कल्चर अमेरिका में कितनी गहरी जड़ें जमा चुका है. यूएसए टुडे के अनुसार, एक अन्य रिपोर्ट दावा करती है कि 2024 के पहले चार महीनों में देश में लगभग 55 लाख हथियार खरीदे गए. देश का दूसरा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य टेक्सास इसमें सबसे आगे है. अप्रैल 2024 तक बेची गई सभी बंदूकों का लगभग 9 प्रतिशत अकेले टेक्सास में खरीदा गया. 

सेफ्टी प्रोडक्ट रिव्यू साइट SafeHomes.org ने एफबीआई के नेशनल इंस्टेंट क्रिमिनल बैकग्राउंड चेक सिस्टम (एनआईसीएस) के डेटा का विश्लेषण किया ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि हाल ही में खरीदे गए हथियारों का सबसे बड़ा स्वामित्व किन राज्यों के पास है.

Advertisement

gun culture

गन कल्चर ने दिया सुसाइड को बढ़ावा

अमेरिकी सर्जन जनरल विवेक मूर्ति के अनुसार, 2022 में बंदूक हिंसा से 48,000 से अधिक लोग मारे गए. यह 2010 की तुलना में 16,000 मौतों की वृद्धि है. साथ ही, बंदूक से संबंधित आत्महत्याओं में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. जिसमें युवाओं की मौत में 'चौंकाने वाली वृद्धि' भी शामिल है.

अपनों के लिए चिंतित अमेरिकी

रॉयटर्स के अनुसार, बंदूक हिंसा बच्चों में मौत का सबसे प्रमुख कारण बन गई है. अमेरिकी वयस्कों को इस बात की चिंता सताती है कि वे या उनका कोई अपना इसका शिकार बन सकता है. यूएसए टुडे के अनुसार, KFF.org की 2023 की एक रिपोर्ट बताती है कि आधे से अधिक अमेरिकी वयस्कों ने कहा कि वे या उनके परिवार का कोई सदस्य बंदूक से संबंधित किसी घटना का सामना कर चुका है.

क्या है अमेरिका का गन लॉ?

अमेरिका में गोलीबारी की घटनाओं के मद्देनजर बंदूक रखने के नियमों को सख्त बनाए जाने की मांग की जाती रही है, लेकिन गन कल्चर के समर्थकों का एक बड़ा तबका ऐसा है जो मानता है कि बंदूक रखने पर रोक लगाए जाने से उनकी सुरक्षा को खतरा पैदा हो जाएगा.

अमेरिका में बंदूक खरीदने की न्यूनतम आयु सीमा निर्धारित है. द गन कंट्रोल एक्ट 1968 (GCA) कहता है कि राइफल या कोई भी छोटा हथियार खरीदने के लिए उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए, दूसरे हथियार मसलन हैंडगन खरीदने के लिए 21 साल की उम्र होनी चाहिए. नियम यह कहता है कि अमेरिका में कोई राज्य आयु सीमा को बढ़ा सकता है. हालांकि उम्र घटाने की उन्हें इजाजत नहीं है.

Advertisement

कौन बंदूक नहीं खरीद सकते?

अमेरिका में भगोड़े, समाज के लिए जिन्हें खतरा मान लिया जाए, मानसिक रूप से बीमार बंदूक नहीं खरीद सकते हैं. नशे में संलिप्त युवाओं को भी हथियार खरीदने बेचने की इजाजत नहीं है. इसके अलावा, गुंडागर्दी करने वाले, एक साल से अधिक की जेल की सजा या दो साल से अधिक की सजा पाने वाले भी बंदूक नहीं खरीद सकते हैं. अमेरिकी फेडरल कानून के मुताबिक उन लोगों को बंदूक नहीं बेची जा सकती है जो पिछले वर्ष के भीतर अवैध नशीले पदार्थों का उपयोग करने के दोषी पाए गए हैं. इसमें मारिजुआना भी शामिल है.

बेचने वालों के लिए भी नियम

अमेरिका में सिर्फ बंदूक खरीदने वालों के लिए ही नहीं बल्कि बिक्री करने वालों के लिए निमय कानून बने हुए हैं. बंदूक बेचने वालों की आयु सीमा निर्धारित की गई है. फेडरल फायरआर्म्स लाइसेंस के मुताबिक बंदूक विक्रेता की उम्र 21 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए. बंदूक का कारोबार करने के लिए निश्चित स्थान होना चाहिए. इसके बारे में स्थानीय पुलिस को जानकारी होनी चाहिए. बंदूक बेचने वाले को हथियारों की बिक्री का लाइसेंस तभी मिल पाएगा जब वह मानसिक स्थिति संतुलित होने का सर्टिफिकेट मुहैया कराएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement