scorecardresearch
 

सोमालिया में संयुक्त राष्ट्र के वाहन पर हमला, 7 मरे

यासोमालि के पुंटलैंड की राजधानी गैरोवे में संयुक्त राष्ट्र के एक वाहन पर हुए हमले में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई. संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि मृतकों में संस्था के चार कर्मचारी शामिल हैं, जबकि अन्य चार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

सोमालिया के पुंटलैंड की राजधानी गैरोवे में संयुक्त राष्ट्र के एक वाहन पर हुए हमले में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई. संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि मृतकों में संस्था के चार कर्मचारी शामिल हैं, जबकि अन्य चार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

Advertisement

पुंटलैंड के सूचना मंत्री अबदिवली हिरसी ने 'अलजजीरा' को बताया कि मृतकों में दो अन्य सोमाली सुरक्षाकर्मी हैं. सातवें मृतक की पहचान होनी अभी बाकी है. यूनिसेफ ने कहा कि यह हादसा उस समय हुआ, जब यह वाहन अतिथि गृह से गैरोवे में संयुक्त राष्ट्र के कार्यालय की तरफ जा रहा था.

आतंकवादी गुट 'अल शबाब' के सैन्य अभियान के प्रवक्ता अब्दुल अजीज अबू मुसाब ने कहा कि इस हमले के पीछे उनके समूह का हाथ है.उन्होंने कहा, हमने गैरोवे में हमला किया. हमने अपने दुश्मन संयुक्त राष्ट्र को निशाना बनाया है. हमने इस हमले में कई को मारा और घायल किया है.

सोमालिया में संयुक्त राष्ट्र महासचिव के विशेष प्रतिनिधि निकोलस ने ट्विटर के जरिए इस हमले की निंदा की है.

-इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement