उत्तरी इजरायल में एक हमलावर ने उत्पात मचाते हुए अपनी कार से एक इजरायली सैनिक को टक्कर मार दी और फिर उसे कई बार चाकू घोंपकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. संदिग्ध ने इसके बाद एक 85 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गोली मार दी.
आपातकालीन सेवाओं ने बताया कि सोमवार को उत्तरी इजरायल में एक बस स्टॉप पर एक हमलावर द्वारा हमला किया गया. चाकू घोंपने और गोली चलाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया.
सैनिक की बंदूक छीनकर की गोलीबारी
पुलिस ने बताया कि हमलावर 25 वर्षीय इजरायली नागरिक था जो देश के अरब अल्पसंख्यक समुदाय से था. उसने अपनी कार से बस स्टॉप पर खड़े एक इजरायली सैनिक को टक्कर मार दी और फिर कार से बाहर निकला और सैनिक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले कर उसकी बंदूक छीन ली.
यह भी पढ़ें: ऑस्कर विजेता फिलिस्तीनी निर्देशक पर इजरायली प्रवासियों का हमला, घायल हुए हमदान बल्लाल
इसके बाद हमलावर ने वहां से गुजर रहे वाहन चालकों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पुलिस ने बताया कि इस दौरान एक 85 वर्षीय एक व्यक्ति की कार पर गोली लगने से मौत हो गई. इजरायल की एंबुलेंस सेवा ने घटनास्थल पर ही उसे मृत घोषित कर दिया.
सैनिक बुरी तरह जख्मी
वहीं इजरायली सैनिक बुरी तरह से जख्मी हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती किया गया गया है. पुलिस अधिकारियों ने हमलावर को गोली मार दी. पुलिस ने एक बयान में कहा कि हमलावर हमले की जगह के नजदीक ही स्थित एक कस्बे में रहता था.