इराक में एक से ज्यादा हिंसक घटनाओं में 18 लोगों की मौत हो गई. रविवार को ही यहां अलग-अलग जगहों पर हुए बम धमाकों में 67 लोगों की मौत हो गई थी.
इस महीने अब तक 540 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि इस साल जनवरी से अब तक 2800 से ज्यादा लोग हिंसा के शिकार हुए हैं.
किरकुक प्रांत में हथियाबंद लोगों के हमले में पांच सुरक्षाकर्मी मारे गए. उधर बगदाद में चार लोगों की हत्या कर दी गई. मोसुल शहर में हिंसा की एक घटना में दो पुलिसकर्मी मारे गए. एक अन्य घटना में तीन लोगों की मौत हो गई.