scorecardresearch
 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शरीफ के काफिले में घुसी कार, टकराने की कोशिश नाकाम

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनका परिवार रविवार को बाल-बाल बच गया. शरीफ के काफिले के बीच अचानक एक कार घुस गई और कार चालक ने शरीफ की कार के साथ खुद की गाड़ी टकराने की कोशिश की. हालांकि, सुरक्षाबलों ने इस प्रयास को विफल कर दिया. हालांकि, पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्रालय  ने इसे हमले की कोशिश मानने से इंकार कर दिया है.

Advertisement
X

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनका परिवार रविवार को बाल-बाल बच गया. शरीफ के काफिले के बीच अचानक एक कार घुस गई और कार चालक ने शरीफ की कार के साथ खुद की गाड़ी टकराने की कोशिश की. सुरक्षाबलों ने इस प्रयास को विफल कर दिया. हालांकि, पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्रालय  ने इसे हमले की कोशिश मानने से इंकार कर दिया है.

कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. गाड़ी का नंबर प्लेट भी फर्जी पाया गया है. पुलिस ड्राइवर और कार दोनों की जांच कर रही है. हाल के दिनों में आतंकवादी ताकतों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर नवाज शरीफ निशाने पर रहे हैं. पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने कहा है कि ड्राइवर की शरीफ पर हमले की  कोई मंशा नहीं थी.

ये वाकया तब हुआ जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अपने परिवार के साथ पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद लौट रहे थे. अचानक एक अज्ञात कार चालक ने अपनी गाड़ी शरीफ के काफिले में घुसा ली और अपनी कार शरीफ की कार से टकराने की कोशिश की.

Advertisement
Advertisement