scorecardresearch
 

US: डोनाल्ड ट्रंप पर रैली में हमले की कोश‍िश, बाल-बाल बचे

पुलिस ने इस शख्स को ट्रंप तक पहुंचने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस हमले के बाद ट्रंप को बडी मुशिकल से भीड़ से बाहर निकाला.

Advertisement
X

Advertisement

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवारों की दौड़ में आगे चल रहे डोलाल्ड ट्रंप ओहियो की अपनी रैली में तब बाल-बाल बच गए, जब उनके ऊपर एक शख्स ने हमले की कोश‍िश की.

पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार किया
पुलिस ने इस शख्स को ट्रंप तक पहुंचने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस हमले के बाद ट्रंप को बडी मुशिकल से भीड़ से बाहर निकाला.

हंगामा करने के आरोप में भारतीय मूल का पत्रकार हिरासत में
इससे पहले उनकी श‍िकागो रैली में भी हंगामा हुआ था और रैली में हंगामा करने के आरोप में भारतीय मूल के पत्रकार सोपान देब को पुलिस ने हिरासत में लिया था. सोपान सीबीएस न्यूज के रिपोर्टर हैं और वे ट्रंप की रैली को कवर करने गए थे. हंगामे के चलते ट्रंप की श‍िकागो रैली रद्द कर दी गई थी.

Advertisement

सीबीएस न्यूज के रिपोर्टर हैं देब
सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार देब ने आरोप लगाया है कि उनको जमीन पर फेंक दिया गया और बिना नोटिस या चेतावनी के हथकड़ी लगा दी गई. न्यूज चैनल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि उनके वीडियो और साथ के एक क्रू के वीडियो में देब विरोध करते हुए नहीं दिख रहे हैं.

जरूर पढ़ें: महात्मा गांधी पर गलत पोस्ट डालकर फंसे डोनाल्ड ट्रंप

देब ने कहा, ‘ट्रंप के एक समर्थक ने रेनो कार्यक्रम में मुझसे पूछा कि क्या मैं आईएसआईएस के फोटो ले रहा हूं. जब मैंने आश्चर्य से देखा तो उसने कहा, हां, मैं तुमसे पूछ रहा हूं.’

Advertisement
Advertisement