scorecardresearch
 

रोहिंग्या को लेकर आंग सान सू ची पर विश्व नेताओं का बढ़ा दबाव

म्यांमार की स्टेट काउंसलर आंग सान सू की पर रोहिंग्या मुस्लिमों के मामले को लेकर विश्व नेताओं का दबाव बढ़ता जा रहा है. संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के दौरान कई नेताओं ने म्यामांर में रोहिंग्या समुदाय के खिलाफ सैन्य अभियान को 'नस्ली संहार' करार दिया है.

Advertisement
X
म्यांमार की स्टेट काउंसलर आंग सान सू
म्यांमार की स्टेट काउंसलर आंग सान सू

Advertisement

म्यांमार की स्टेट काउंसलर आंग सान सू की पर रोहिंग्या मुस्लिमों के मामले को लेकर विश्व नेताओं का दबाव बढ़ता जा रहा है. संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के दौरान कई नेताओं ने म्यामांर में रोहिंग्या समुदाय के खिलाफ सैन्य अभियान को 'नस्ली संहार' करार दिया है.

गौरतलब है कि आंग सान सू की ने इस मामले को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से धैर्य रखने की गुहार लगाई थी.

संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक को संबोधित करते हुए कई नेताओं ने रोहिंग्या मामले को उठाया. फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने कहा, 'सैन्य अभियान रुकना चाहिए. मानवीय मदद की गारंटी मिलनी चाहिए और कानून का राज बहाल होना चाहिए. हमें जो जानकारी है उसके मुताबिक यह नस्ली संहार है.' अमेरिका म्यांमार की असैन्य सरकार को जिम्मेदार ठहराने के संदर्भ में बहुत सावधान रहा है.

Advertisement

विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने सू की से बात की. टिलरसन के प्रवक्ता ने कहा कि विदेश मंत्री ने मानवाधिकारों के हनन को लेकर कार्रवाई करने के आंग सान सू की के संकल्प का स्वागत किया. साथ ही सरकार एवं सेना से कहा कि वे उत्पीड़न को रोकें.

Advertisement
Advertisement