scorecardresearch
 

आस्ट्रेलियाई न्यूज एंकर को बीजिंग में हिरासत में लिए जाने की इनसाइड स्टोरी

ऑस्ट्रेलियाई बिजनेस न्यूज एंकर चेंग लेई को दोनों देशों के बीच तनातनी का खामियाजा उठाना पड़ रहा है. आठ साल तक चीन के इंटरनेशनल ब्रॉडकास्टर CGTN के अंग्रेजी न्यूज चैनल के लिए काम कर चुकीं लेई को पिछले महीने बीजिंग में हिरासत में लिया गया.

Advertisement
X
ऑस्ट्रेलियाई बिजनेस न्यूज एंकर चेंग लेई (GettyImages)
ऑस्ट्रेलियाई बिजनेस न्यूज एंकर चेंग लेई (GettyImages)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एंकर चेंग को न वकील तक पहुंच, न घरवालों से संपर्क की अनुमति
  • बिना आरोप महीनों तक चीन में रखा जा सकता है हिरासत में
  • ऑस्ट्रेलियाई मंत्रीः लेई के खिलाफ आरोपों के बारे में पता नहीं
  • जून में चीन ने दो कनाडाई नागरिकों को गिरफ्तार किया था

चीन में एक प्रमुख ऑस्ट्रेलियाई बिजनेस न्यूज एंकर को बिना किसी आरोप नजरबंद किए जाने के घटनाक्रम ने चीन और ऑस्ट्रेलिया के बीच संबंधों को और अधिक तनावपूर्ण बना दिया है.

Advertisement

आस्ट्रेलियाई सरकार ने जब से नोवेल कोरोना वायरस की उत्पत्ति की अंतरराष्ट्रीय जांच कराने का आह्वान किया है तब से दोनों देशों के बीच संबंधों में खटास चरम पर है. 

लगता है कि बिजनेस न्यूज एंकर चेंग लेई को दोनों देशों के बीच तनातनी का खामियाजा उठाना पड़ रहा है. आठ साल तक चीन के इंटरनेशनल ब्रॉडकास्टर CGTN के अंग्रेजी न्यूज चैनल के लिए काम कर चुकीं लेई को पिछले महीने बीजिंग में हिरासत में लिया गया. 

बिजनेस न्यूज एंकर चेंग लेई (FB)
बिजनेस न्यूज एंकर चेंग लेई (FB)

ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री मैरिस पायने ने एक बयान में कहा, "14 अगस्त को उनकी (लेई की) हिरासत को लेकर चीनी अधिकारियों से औपचारिक नोटिफिकेशन मिली. ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने 27 अगस्त को वीडियो लिंक के माध्यम से एक डिटेंशन फैसिलिटी में चेंग लेई के साथ शुरुआती कौंसिलर विजिट की.” 

सिडनी स्थित रेडियो स्टेशन 2 जीबी से बात करते हुए, पायने ने कहा कि लेई को बिना किसी आरोप के हिरासत में लिया गया था और चीनी कानूनों के तहत उन्हें महीनों तक नजरबंद रखा जा सकता है.

Advertisement

तो लेई को इस तरह हिरासत में लेने की क्या वजह रही? लेई को हिरासत में क्यों लिया गया है, इस पर पूरी ऑस्ट्रेलियाई सरकार अंधेरे में है. ऑस्ट्रेलिया के व्यापार, पर्यटन और निवेश मंत्री साइमन बर्मिंघम ने कहा कि सरकार को अभी भी लेई के खिलाफ आरोपों के बारे में पता नहीं है. 

चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग से जब इस नजरबंदी के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, "मैं आपको कोई विशेष जानकारी नहीं दे सकती, लेकिन आप जानते हैं कि चीन कानून शासित देश है, हम चीजों को कानून के मुताबिक ही हैंडल करेंगे."

कौन है चेंग लेई?
ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार 2012 से CGTN के साथ काम कर रही थी. इससे पहले, वह नौ साल तक CNBC एशिया के साथ थी, उन्होंने चीन और सिंगापुर में काम किया. उन्होंने पहली बार 2001 में एक व्यापार विश्लेषक के रूप में चीन में काम किया और 2002 में बिजनेस एनालिस्ट के तौर पर CCTV न्यूज़ ज्वाइन किया. 

उनका मुख्यत: फोकस बिजनेस कवरेज पर था, जहां राजनीतिक मुद्दे खास कवर नहीं होते, लेकिन लेई ने चीन की कुछ राजनीतिक रूप से संवेदनशील घटनाओं को कवर किया, जिसमें चीन की सालाना पॉलिटिकल कांग्रेस भी शामिल थी.

बिजनेस न्यूज एंकर चेंग लेई (Getty)
बिजनेस न्यूज एंकर चेंग लेई (Getty)

लेई बिजनेस एसोसिएशन्स और ऑस्ट्रेलियाई दूतावास के लिए पहले आयोजित कई कार्यक्रमों की वजह से बीजिंग में ऑस्ट्रेलियाई समुदाय के बीच काफी लोकप्रिय हैं. वह दूतावास के लिए "एल्युमनी एम्बेसडर" भी थीं. 

Advertisement

लेई दो बच्चों की मां है, एक बच्चे की उम्र 10 और दूसरे की उम्र 8 साल है. उनके बच्चे और परिवार मेलबर्न में हैं.

हिरासत के पीछे का घटनाक्रम

लेई की हिरासत से पहले वीचैट पर उनकी आखिरी पोस्ट 12 अगस्त को थी जिसमें उन्हें बीजिंग में अमेरिकी रेस्तरां चेन के आउटलेट ‘शेक शैक’ के उद्घाटन पर देखा जा सकता है. उन्होंने कैप्शन में लिखा था- "मेक शेक्स, नॉट वॉर.’’ 

बिजनेस न्यूज एंकर चेंग लेई का ट्विटर प्रोफाइल
बिजनेस न्यूज एंकर चेंग लेई का ट्विटर प्रोफाइल

लेई के लापता होने पर सबसे पहले उनके दोस्तों ने ध्यान दिया. जो मैसेजेस का जवाब न मिलने से चिंतित हो गए थे. इसके तुरंत बाद, उनके CGTN प्रोफाइल पेज को आधिकारिक CGTN वेबसाइट से हटा दिया गया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी जिन न्यूज स्टोरीज और वीडियोज में लेई दिख रही थीं, उन सभी को हटा दिया गया. 

CGTN से एंकर चेंग लेई के लेख और लिंक हटा दिए गए
एंकर चेंग लेई के सभी प्रोफाइल हटा लिए गए

बता दें कि लेई को अभी तक चार्ज नहीं किया गया है. उन्हें ‘रेजीडेंशियल सर्विलांस एट ए डेजीगनेटेड लोकेशन’ (आरएसडीएल) के तहत नजरबंद किया गया है. कहा जाता है कि चीनी कानून लोगों को आधिकारिक रूप से चार्ज करने या संदिग्ध को गिरफ्तार करने से पहले छह महीने तक हिरासत में रखने में सक्षम बनाते हैं. इस अवधि के दौरान, संदिग्ध के पास वकीलों या परिवार के सदस्यों तक पहुंच नहीं हो सकती है. लेई का परिवार अब केस की नुमाइंदगी के लिए एक कानूनी टीम की व्यवस्था कर रहा है. 

Advertisement

लेई को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पिछले सप्ताह ऑस्ट्रेलियाई राजनयिकों से बात करने की अनुमति दी गई थी.

सोशल मीडिया पर लेई के पोस्ट हिरासत के लिए जिम्मेदार? 
लेई बीजिंग में हिरासत में ली जाने वालीं पहली ऑस्ट्रेलियाई नहीं हैं. उनसे पहले पिछले साल लेखक और पूर्व चीनी सरकारी कर्मचारी यांग हेंगजुन को जनवरी 2019 में अधिकारियों की ओर से हिरासत में लिया गया था. 

हेंगजुन के खिलाफ अभी भी जासूसी से संबंधित आरोपों (हालांकि आधिकारिक रूप से उन्हें सर्व नहीं किया गया) की जांच चल रही है. ये 19 महीने से अधिक समय से हिरासत में हैं और उन्हें अभी भी एक कानूनी टीम तक पहुंच हासिल करनी है जो उनके केस की नुमाइंदगी कर सके.  

जुलाई 2020 में, ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने देश के लोगों को चीन यात्रा के लिए एडवाइजरी को अपडेट किया और कहा कि वे "मनमानी हिरासत" के बढ़ते जोखिम पर हो सकते हैं. 

यह ध्यान देना अहम है कि लेई ने सोशल मीडिया पर काफी संख्या में पोस्ट किए जो चीनी सरकार के कोविड-19 महामारी के दृष्टिकोण को लेकर बॉर्डरलाइन आलोचना वाले थे. रिपोर्टों से पता चलता है कि लेई ने पिछले साल बीजिंग में संयुक्त राष्ट्र महिला चीन इवेंट के दौरान में चीन में व्यापक घरेलू हिंसा के बारे में खुलकर बात की. 

Advertisement
चीनी सरकार को लेकर एपबी पर एंकर चेंग लेई के लिखे पोस्ट
चीनी सरकार को लेकर एपबी पर एंकर चेंग लेई के लिखे पोस्ट

लेई ने 27 फरवरी को, फेसबुक पर एक लंबी पोस्ट अपलोड की जिसमें चीन में कोरोना वायरस के प्रसार के इर्दगिर्द खोजी कंटेंट को संकलित किया गया था.

पोस्ट की एक पंक्ति है: "वायरस आनुवांशिक सीक्वेंसिंग, जो दिसंबर में जानी गई, को सरकार के गैग ऑर्डर्स से दबाया गया. यह अहसास कि मनुष्य द्वारा कैसे इस त्रासदी को बनाया जाता है, हजम करने में बहुत असहज हैं, यदि हर कोई पीछे धकेल दिया जाता है, अगर हम सब पर शक किया जाता है, अधिक जांच की जाती है. अगर हम उन लोकोक्तियों के उन बंदरों की तरह नहीं जो मुर्गे को मारे जाने से डरते थे." 

एक और पैराग्राफ में चीनी सरकार की ओर से संकट से निपटने के तरीके पर पब्लिक बैकलैश को संदर्भित करता है: "पब्लिक बैकलैश इस समय तेज और व्यापक है. सबसे उदारवादी लोगों में से कुछ जिन्हें मैं जानती हूं, उनके अकाउंट्स ब्लॉक हैं या उन्हें आर्टिकल पोस्ट करने में कठिनाई हो रही है. कुछ कम से कम मुखर लोग भी मुखर हो रहे हैं- मध्यम उम्र के. स्थिरता को समर्थन के हर कारण के साथ." 

11 मार्च को, लेई ने एक रिपोर्ट के बारे में लिखा, जिसमें वुहान के केंद्रीय अस्पताल में आपातकालीन विभाग के निदेशक एई फेन के बारे में बात की गई थी, जिन्होंने पहले रोगी के डायग्नोसिस पर "कोरोना वायरस" शब्दों का सर्कुलेशन किया और सबसे पहले दिसंबर में डॉक्टरों के बीच सर्कुलेट किया.

Advertisement

इसके बाद नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ ली वेनलियानग को पुलिस ने वीचैट पर शेयर करने के लिए फटकार लगाई, डॉ एई फेन को आगे यह सूचना नहीं फैलाने के लिए चेतावनी दी गई थी. आर्टिकल में डॉ फेन के हवाले से कहा कि उन्हें अभी भी उन घटनाओं का पछतावा है जिनके कारण वायरस का व्यापक प्रसार हुआ और उनका कहना था "मुझे पता होता कि ये कैसे फैलेगा, तो मैंने चेतावनी की परवाह नहीं की होती और ये सभी को बताया होता." 

डॉ एई फेन जिन्हें वुहान में कोरोना के बारे में जानकारी देने से रोका गया
डॉ एई फेन जिन्हें वुहान में कोरोना के बारे में जानकारी देने से रोका गया

चीन के लिए बीबीसी के संवाददाता स्टीफन मैकडोनेल ने लेई की नज़रबंदी से संबंधित घटनाओं पर अपनी भयानक नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने चीन के निगरानी तंत्र और प्रतिबंधों के खिलाफ मजबूती से लिखा: "एक निर्धारित स्थान पर चीन की आवासीय निगरानी 'एक डिटेंशन सेंटर’ में होने की की तुलना में संभवतः बदतर है'. संदिग्धों को महीनों तक रखा जा सकता है, सीक्रेट जगह पर पूछताछ की जा सकती है, नींद से वंचित ट्रीटमेंट में घंटों जगाये रखा जा सकता है- बिना वकील की किसी पहुंच तक." 

मैकडोनेल ने आगे लिखा- "चीन एक आधुनिक देश, एक विश्व नेता के रूप में देखा जाना चाहता है, फिर भी उसके पास 'निर्धारित स्थान पर आवासीय निगरानी' है. लोगों को सड़क से पकड़ लिया जाता है, फिर दिखाने को नाम के होटल में ले जाया जाता है, जहां सरकार सुरक्षा एजेंट्स उनसे कबूलनामा लेने के लिए संभवत महीनों तक हिरासत में रखते हैं." 

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, "यह पूछने वालों के लिए कि चेंग लेई ने आखिर किया क्या, ये हम नहीं जानते. मुद्दा यही है. वो सीक्रेट पूछताछ सेंटर में हैं, बिना किसी आरोप के, बिना वकील, अपने परिवार तक कम्युनिकेशन पहुंच के बिना. इस तरह से चीन की सरकारी सिक्योरिटी जबरन कबूलनामे हासिल करती है."

चीन और ऑस्ट्रेलिया के बीच व्यापक दरार 

ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने 2018 में कानून पास किया जिसमें विदेशी राजनीतिक हस्तक्षेप को रोकने और उसके खिलाफ कार्रवाई की वकालत की गई. यह व्यापक रूप से ऐसी बात के तौर पर देखा गया जो चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से प्रायोजित गतिविधियों के खिलाफ एक कदम था. 

उसी वर्ष बाद में, ऑस्ट्रेलिया ने अपने 5G परीक्षणों में Huawei की भागीदारी को ब्लॉक कर दिया. 2020 में ऑस्ट्रेलिया ने बीजिंग की नाराजगी बढ़ाते हुए कोरोना वायरस की उत्पत्ति और फैलाव की अंतरराष्ट्रीय जांच का आह्वान किया. 

दोनों देशों के बीच आयात और निर्यात से संबंधित कारोबारी टकराव भी शुरू हो गया है. ऑस्ट्रेलिया हर साल चीन को अनुमानित $1.2 बिलियन मूल्य की शराब का निर्यात करता है. अब, चीन ने आरोपों की जांच शुरू की है कि ऑस्ट्रेलिया ने शराब को डंप किया या इसे चीन को उत्पादन लागत से भी नीचे की कीमत पर बेचा. 

ऑस्ट्रेलिया एकमात्र राष्ट्र नहीं है जो चीन की फायरिंग रेंज में रहा है. इस साल जून में, चीनी अधिकारियों ने जासूसी के आरोप में कनाडा के दो नागरिकों - पूर्व राजनयिक माइकल कोव्रिग, और एक व्यवसायी माइकल स्पावर को हिरासत में लिया था. बताया जाता है कि चीन ने कनाडा पर दबाव डालने के लिए ऐसा किया कि Huawei के एग्जीक्यूटिव मेंग वानझोउ को अमेरिका प्रत्यर्पण न करे. वे अमेरिका में धोखाधड़ी के आरोपों का सामना कर रही हैं.

(लेखक सिंगापुर स्थित ओपन-सोर्स इंटेलिजेंस एनालिस्ट हैं) 

Advertisement
Advertisement