ऑस्ट्रेलिया में गोलीबारी से दहशत का माहौल बन गए है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के डार्विन शहर में गोलीबारी के कारण चार लोगों की मौत होने की बात सामने आई है. इसके अलावा दो लोग घायल भी हो गए हैं.
उत्तरी क्षेत्र के पुलिस ड्यूटी अधीक्षक ली मॉर्गन ने बताया कि मंगलवार को हुई गोलीबारी की घटना के बाद 45 साल के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. मॉर्गन ने बताया, 'फिलहाल हमें चार लोगों की मौत और गोलीबारी का शिकार हुए कई लोगों के बारे में जानकारी मिली है.'
I have been in contact with Chief Minister Gunner and understand this is not an act of terrorism and a person has been taken into custody. My thoughts are with Territorians and the tight-knit community in Darwin.
— Scott Morrison (@ScottMorrisonMP) June 4, 2019
जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति ने वूल्नर के उपनगर में पाम्स होटल में दोपहर को एक पंप पर गोलीबारी की है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि शहर के उपनगरीय इलाके के एक मोटल में एक बंदूकधारी ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. शख्स ने कई कमरों में गोलियां चलाईं और वहां से भाग गया. लोगों ने बताया कि उन्होंने 20 गोलियां चलने की आवाज सुनीं.
हालांकि पुलिस ने तुरंत एक्शन में आकर संदिग्ध हमलावर को एक घंटे के भीतर ही अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस का कहना है कि हमलावर अकेला था और उसके पास शॉटगन थी. फिलहाल पुलिस इस मामले में किसी दूसरे संदिग्ध की तलाश नहीं कर रही है. इस घटना को लेकर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने ट्वीट कर बताया कि गोलीबारी की घटना का आंतकवाद से कोई संबंध नहीं है.