scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री को नहीं पता IS प्रमुख का नाम?

ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री केविन एंड्रयूज को उस समय शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा, जब वह एक बेहद खास मौके पर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) के प्रमुख का नाम नहीं बता पाए.

Advertisement
X
IS (फाइल फोटो)
IS (फाइल फोटो)

ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री केविन एंड्रयूज को उस समय शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा, जब वह एक बेहद खास मौके पर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) के प्रमुख का नाम नहीं बता पाए.

Advertisement

बात उस दिन की है, जब उन्होंने जिहादी संगठन को हराने के लिए और अधिक बल भेजने की प्रतिबद्धता जताई थी. ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉपरेशन ने बीती देर रात टेलीविजन पर प्रसारित एक इंटरव्यू के दौरान केविन एंड्रयूज से IS प्रमुख के बारे में पूछा था. अबू बकर अल बगदादी को IS प्रमुख माना जाता है. लेकिन एंड्रयूज लगातार इस सवाल का सीधा जवाब देने से बचते रहे.

केविन एंड्रयूज ने कहा, 'मैं ऑपरेशनल मामलों में स्पष्ट रूप से नहीं जाउंगा.' इस पर साक्षात्कार लेने वाली महिला ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह ऑपरेशनल मामला है. मुझे लगता है कि यह सार्वजनिक रिकॉर्ड का मामला है.'

महिला ने कहा, 'मिनिस्टर, आप ही इस अभियान के जरिए ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं व पुरुषों को खतरे की राह पर डालने के लिए जिम्मेदार हैं. मुझे हैरानी है कि आप मुझे इस्लामिक स्टेट के नेता का नाम नहीं बता सकते.' उन्होंने कहा, 'अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने उसके सिर पर एक करोड़ डॉलर का ईनाम रखा है.

Advertisement

एंड्रयूज ने कहा, 'इस्लामिक स्टेट संगठनों का समूह है. इसमें कोई एक व्यक्ति शामिल नहीं है. इसमें कई लोग शामिल है और हमें अंतत: उन सब को नष्ट करना होगा.' बाद में एंड्रयूज ने ट्वीट किया, 'व्यक्ति पर ध्यान केंद्रित करने से कट्टरपंथी संगठन का मौजूदा खतरा नजरअंदाज हो जाता है.'

IS प्रमुख का नाम लेने से इनकार करने के बारे में ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का मानना है कि एंड्रयूज को यह पता ही नहीं है कि बगदादी कौन है. इससे कुछ घंटे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री टोनी एबॉट के साथ संयुक्त रूप से ऐलान किया था कि 330 गैर लड़ाके सैनिक दो साल के लिए इराक जा रहे हैं, जहां वे स्थानीय सैनिकों को इस्लामिक स्टेट सहित जिहादियों से लड़ने का प्रशिक्षण देंगे. पहला समूह ऑस्ट्रेलिया से रवाना हो रहा है.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement