scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया के PM अल्बनीस दोबारा कोरोना संक्रमित, कहा- आइसोलेशन में रहकर करूंगा काम

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी है. अल्बनीस ने कहा कि वह कोविड की गाइडलाइन के मुताबिक आइसोलेशन में रहेंगे. अल्बनीस दूसरी बार कोविड पॉजिटिव हुए हैं.

Advertisement
X
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी है. अल्बनीस ने कहा कि उन्होंने कोरोना का टेस्ट कराया था. इसमें वह संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि वह कोविड की गाइडलाइन के मुताबिक आइसोलेशन में रहेंगे. अल्बनीस दूसरी बार कोविड पॉजिटिव हुए हैं.

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने कहा कि वह आइसोलेशन में रहकर ही काम करेंगे. हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने अक्टूबर के महीने में कोविड पॉजिटिव लोगों के लिए होम क्वारंटाइन में रहने की शर्त को समाप्त कर दिया था.

अल्बानीस ने एक बयान में कहा कि मैं ऐसे किसी भी व्यक्ति को परीक्षण करने और अपने परिवार और पड़ोसियों को अच्छी तरह से रखने की सलाह दूंगा जो पिछले दिनों मेरे संपर्क में आए थे.

ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बनीस 12-13 दिसंबर को पापुआ न्यू गिनी की दो दिवसीय यात्रा पर जाने वाले हैं. अल्बनीस दूसरी बार कोविड संक्रमित हुए हैं. इससे पहले जनवरी के महीने में वह कोविड प़ॉजिटिव पाए गए थे. इस साल संघीय चुनाव हुए थे. जिसमें अल्बनीस की लेबर पार्टी सत्ता पर कबिज हुई थी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक अल्बनीस के कोरोना संक्रमित होने के बाद इस सप्ताह होने वाली नेशनल कैबिनेट की मीटिंग को स्थगित कर दिया गया है. अल्बनीस के कोरोना संक्रमित होने के बाद सिडनी में किरिबिल्ली हाउस में आइसोलेट हो गए हैं. 

Advertisement

प्रधानमंत्री के प्रवक्ता ने कहा कि इसके चलते बुधवार को होने वाली राष्ट्रीय कैबिनेट स्थगित कर दी गई है. प्रधानमंत्री कैबिनेट बैठक में राज्य और क्षेत्र के नेताओं से मिलने वाले थे, जहां सरकार ऊर्जा बाजार में बिजली की बढ़ती कीमतों को रोकने की अपनी योजना पर चर्चा करने वाली थी.

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement