scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया में चीन से आने वाले यात्रियों का नहीं होगा कोरोना टेस्ट, PM बोले- नियमों में कोई बदलाव नहीं

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने कहा कि चीन से आने वाले यात्रियों के लिए नियमों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि हम इसको लेकर हेल्थ एक्सपर्ट्स से उचित सलाह लेंगे. फिलहाल यात्रा को लेकर किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन हम स्थिति पर निगरानी किए हुए हैं. 

Advertisement
X
सिडनी एयरपोर्ट की फाइल फोटो (फोटो- रॉयटर्स)
सिडनी एयरपोर्ट की फाइल फोटो (फोटो- रॉयटर्स)

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस ने कहा कि चीन से आने वाले यात्रियों के लिए नियमों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने कहा कि कोविड-19 टेस्टिंग की जरूरत के बावजूद, चीन से आने वाले यात्रियों को देश में आने की अनुमति देने के अपने नियमों में ऑस्ट्रेलिया किसी तरह का बदलाव नहीं कर रहा है. 

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम इसको लेकर हेल्थ एक्सपर्ट्स से उचित सलाह लेंगे. फिलहाल यात्रा को लेकर किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन हम स्थिति पर निगरानी किए हुए हैं. दरअसल चीन में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सख्त उपायों में ढील दी है. इसलिए अमेरिका, भारत और जापान ने चीन से आने वाले यात्रियों को कोविड टेस्ट अनिवार्य कर दिया है. 

कोविड के दौरान खराब हुए थे रिश्ते 

कोविड-19 जब दुनियाभर में फैलना शुरू हुआ था, उसके बाद दोनों देशों के बीच संबंध खराब हो गए थे. साल 2020 में चीन ने कई प्रमुख ऑस्ट्रेलियाई निर्यातों पर व्यापार प्रतिबंध भी लगा दिए थे. हालांकि अब ऑस्ट्रेलिया और चीन ने राजनयिक वार्ता फिर से शुरू की है. 

विदेश मंत्री ने की चीन की यात्रा

Advertisement

इस महीने ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग 2019 के बाद से चीन का दौरा करने वाले देश के पहले सरकारी मंत्री बने. मीडिया के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के व्यापार मंत्री डॉन फैरेल की 2023 की शुरुआत में चीन की यात्रा करने की योजना है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से जब पूछा कि क्या वह चीन जाने की योजना बना रहे हैं तो उन्होंने कहा कि नवंबर में इंडोनेशिया में जी20 शिखर सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ उनकी "बहुत सकारात्मक" मीटिंग हुई थी, लेकिन हम यात्रा के संबंध में प्रतीक्षा करेंगे. फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है. 

 

Advertisement
Advertisement