scorecardresearch
 

शेन वॉर्न पर गंदे मैसेज भेजने और होटल में बुलाने का आरोप, मॉडल बोली-'सनकी इंसान'

मॉडल और टीवी एक्ट्रेस जेसिका पावर ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न पर अश्लील मैसेज भेजने का गंभीर आरोप लगाया है. जेसिका ने शेन वॉर्न की तरफ से भेजे गए मैसेज का स्क्रीनशॉट भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

Advertisement
X
शेन वॉर्न पर महिला को गंदे मैसेज भेजने और होटल में बुलाने का आरोप
शेन वॉर्न पर महिला को गंदे मैसेज भेजने और होटल में बुलाने का आरोप
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शेन वॉर्न ने मॉडल को भेजे गंदे मेसेज
  • मॉडल ने शेन वॉर्न पर लगाया होटल में बुलाने का आरोप

दुनिया के महानतम स्पिनर्स में से एक शेन वॉर्न का विवादों से पुराना नाता रहा है. शेन वॉर्न एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार उन पर मॉडल और टीवी एक्ट्रेस जेसिका पावर ने अश्लील मैसेज भेजने का गंभीर आरोप लगाया है. 52 साल के वॉर्न की ऐसी हरकत के लिए जेसिका ने उन्हें 'विक्षिप्त' कहा है. ऐसा पहली बार नहीं है, जब किसी महिला ने शेन वॉर्न की ऐसी हरकत की शिकायत की हो. इससे पहले भी वॉर्न अपनी हरकतों की वजह से विवादों रहे हैं. जिसकी वजह से उनकी शादी तक टूट चुकी है. 

Advertisement

मॉडल ने शेन वॉर्न पर लगाए अश्लील मैसेज भेजने का आरोप 

मॉडल और टीवी एक्ट्रेस जेसिका ने शेन वॉर्न की तरफ से भेजे गए मैसेज का स्क्रीनशॉट भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.  इनमें वॉर्न की तरफ से जेसिका से होटल के कमरे में मिलने की बात कही गई है. जब मैसेज में इनकार आया तब भी वॉर्न ने मॉडल को लगातार कई मैसेज भेजे. पावर ने कहा, 'मैंने कहा यह पागलपन है. 'मुझे यकीन नहीं हो रहा कि तुम एक और मैसेज भेज रहे हो.' जेसिका ने इंग्लिश रियलिटी शो बिग ब्रदर वीआईपी में शेन वॉर्न पर आरोप लगाए है.

 मॉडल ने शेन वॉर्न पर लगाए गंदे मैसेज भेजने और होटल में बुलाने का आरोप
मॉडल ने शेन वॉर्न पर लगाए गंदे मैसेज भेजने और होटल में बुलाने का आरोप

 

30 साल की जेसिका पवार ने बताया कि शेन वॉर्न ने उन्हें मैसेज किया था, जिसमें वो होटल के कमरे में मिलने के बारे में कह रहे थे. जेसिका ने बताया कि उन्होंने वॉर्न से मिलने से इनकार कर दिया था. मना करने के बावजूद को लगातार कई मैसेज भेजते रहे. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उन पर ड्रग्स लेने के आरोप में एक साल का प्रतिबंध लगाया था.  अब जेसिका पावर के आरोप उनके लिए नई मुश्किल खड़ी कर दी है. 

Advertisement

शेन वॉर्न का विवादों से रहा है पुराना नाता 

बता दें,  वॉर्न पहले भी अपने बर्ताव के चलते विवादों में रहे हैं. अफेयर और सेक्स स्कैंडल्स के चलते उनकी शादी भी टूट चुकी है. शेन वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 300 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं. उन्हें दुनिया का महानतम लेग स्पिनर कहा जाता है. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 708 विकेट हैं. वहीं वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने 293 विकेट लिए हैं. इसके अलावा वो आईपीएल सीजन वन का खिताब जीतने वाले कप्तान रहे हैं. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल की पहली ट्रॉफी दिलाई थी. 

 

Advertisement
Advertisement