scorecardresearch
 

अमेरिका की रोक के बाद भारतीय छात्रों के लिए ऑस्ट्रेलिया ने खोले दरवाजे

ला टोर्ब यूनिवर्सिटी के तहत बिजनेस स्कूल के प्रमुख प्रोफेसर पॉल मथेर के मुताबिक भारतीय छात्रों के लिए मैनेजमेंट के नये और कम मियाद वाले कोर्स, तीन साल के पीजी डिप्लोमा के नये कोर्स के साथ कई तरह के वजीफे भी जारी किए गए हैं.

Advertisement
X
ला टोर्ब यूनिवर्सिटी में भारतीय छात्रों के लिए कोर्सेज
ला टोर्ब यूनिवर्सिटी में भारतीय छात्रों के लिए कोर्सेज

Advertisement

अमेरिका में ट्रंप सरकार के एच1बी वीजा पर कई तरह की पाबंदियां लगाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के विश्वविद्यालयों ने भारतीय छात्रों के लिए अपने दिल और विश्वविद्यालयों के दरवाजे खोल दिए हैं. ऑस्ट्रेलिया का ला टोर्ब विश्वविद्यालय भारत और दक्षिण एशिया के श्रीलंका और नेपाल के छात्रों के लिए तोहफे लाया है.

पढ़ाई के साथ पार्ट टाइम जॉब की छूट
ला टोर्ब यूनिवर्सिटी के तहत बिजनेस स्कूल के प्रमुख प्रोफेसर पॉल मथेर के मुताबिक भारतीय छात्रों के लिए मैनेजमेंट के नये और कम मियाद वाले कोर्स, तीन साल के पीजी डिप्लोमा के नये कोर्स के साथ कई तरह के वजीफे भी जारी किए गए हैं. साथ ही एक बड़ा तोहफा ये भी है कि भारतीय छात्र वहां पढ़ाई के साथ-साथ पार्ट टाइम काम भी कर सकेंगे. इसकी भी वैधानिक इजाजत दी जाएगी. इससे छात्रों को मैनेजमेंट के व्यावहारिक पहलुओं की जानकारी भी मिलेगी और वो कुछ कमा भी सकेंगे.

Advertisement

वैश्विक सूची में 336वें स्थान पर है ला टोर्ब
प्रोफेसर मथेर के मुताबिक ला टोर्ब यूनिवर्सिटी दुनिया के विश्वविद्यालयों की वैश्विक सूची में 336वें स्थान पर आ गई है. इसने हाल के वर्षों में दो सौ पायदान की छलांग लगाई है. इस विश्वविद्यालय के विभिन्न निकाय दुनिया के चार सौ सर्वश्रेष्ठ शिक्षा संस्थानों की फेहरिस्त में आते हैं.

भारतीय छात्रों का ऑस्ट्रेलिया में स्वागत
यूनिवर्सिटी ने भारतीय छात्रों को आकर्षित करने के लिए ट्यूशन फीस का 15, 20 और 25 फीसदी तक वजीफा देने का भी ऐलान किया है. यूनिवर्सिटी का कहना है कि अमेरिका अगर भारतीय प्रतिभाशाली छात्रों को अपने यहां आने से रोकता है, तो ऑस्ट्रेलिया उनका स्वागत करेगा.

भारतीय जरूरतों के हिसाब से शुरू किए गए हैं कोर्स
ला ट्रोब विश्वविद्यालय ने अपने नये कोर्स में भारतीय जरूरतों के हिसाब से मास्टर ऑफ प्रोफेशनल अकाउंटिंग ऑस्ट्रेलिया एक्सटेंशन और मास्टर ऑफ प्रोफेशनल अकाउंटिंग यानी बिजनेस एनालिटिक्स जैसे कोर्स भी शुरू किए हैं. इनकी पढ़ाई भारतीय केंद्रों के साथ-साथ कुछ समय ऑस्ट्रेलिया में विश्वविद्यालय के मुख्यालय में भी जाकर करनी जरूरी है.

Advertisement
Advertisement