scorecardresearch
 

एमएच370 : इस बार ऑस्ट्रेलिया को मिले दो-दो सिग्नल

रहस्यमय तरीके से लापता मलेशियाई विमान एमएच370 की तलाश में लगे एक ऑस्ट्रेलियाई पोत को दक्षिणी हिंद महासागर में पानी के भीतर दो नए सिग्नल मिले हैं, जो संभवत: किसी विमान के ब्लैक बॉक्स के हैं. एक ऑस्ट्रेलियाई अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

Advertisement
X

रहस्यमय तरीके से लापता मलेशियाई विमान एमएच370 की तलाश में लगे एक ऑस्ट्रेलियाई पोत को दक्षिणी हिंद महासागर में पानी के भीतर दो नए सिग्नल मिले हैं, जो संभवत: किसी विमान के ब्लैक बॉक्स के हैं. एक ऑस्ट्रेलियाई अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

Advertisement

समाचार वेबसाइट डब्ल्यूएटुडे के अनुसार, ऑस्ट्रेलियन डिफेंस वेसल ओसन शील्ड की ओर से पर्थ से 1,700 किलोमीटर पूर्वोत्तर में हिंद महासागर के खोजी इलाके में लगाए गए अमेरिकी पिंगर लोकेटर को दो अलग-अलग सिग्नल मिले हैं.

हिंद महासागर के दक्षिण में सोमवार को लापता मलेशियाई विमान की तलाश में नौ सैन्य, तीन असैन्य विमान और 14 पोत तलाशी अभियान में लगे हुए हैं. यदि फिर से एक भी नया सिग्नल मिलता है तो लापता विमान की तलाश के लिए समुद्रतल में एक स्वचालित कैमरायुक्त वाहन ब्लूफिन-21 उतारा जाएगा.

संयुक्त एजेंसी समन्यव केंद्र (जेएसीसी) के अध्यक्ष एंगस हॉस्टन ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया द्वारा लगाए गए पिंगर लोकेटर को लगातार ऐसे सिग्नल मिले हैं, जो किसी विमान के ब्लैक बॉक्स से आने वाले सिग्नल के काफी समान हैं.

पिंगर लोकेटर को सबसे पहले रविवार को तड़के लगभग दो घंटे 20 मिनट तक पहला सिग्नल मिला था. कुछ घंटों के बाद दूसरा सिग्नल भी मिला जो 13 मिनट तक रहा.

Advertisement

मलेशियाई विमान की तलाशी अभियान के प्रभारी कोमोडोर पीटर लेवी ने बताया कि दोनों सिग्नलों के 1800 मीटर की दूरी से आने का अनुमान है और वे एक ही जगह से या दो अलग-अलग जगहों से उत्सर्जित हो सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement