ऑस्ट्रेलियाई इतिहास में एद हुसेक को देश का पहला मुस्लिम मंत्री बने कुछ ही घंटे बीते थे कि कुरान में मंत्री पद की शपथ लेने को लेकर उनके खिलाफ ऑनलाइन नस्लीय टिप्पणियों की बाढ़ आ गयी.
43 वर्षीय हुसेक को सोमवार को प्रधानमंत्री केविन रड का संसदीय मंत्री तथा ब्राडबैंड मामलों का संसदीय मंत्री नियुक्त किया गया था. बोस्नियाई अप्रवासी माता पिता की संतान हुसेक संघीय संसद में पहले सांसद हैं जिन्होंने कुरान पर हाथ रखकर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है.
हुसेक ने मीडिया को बताया कि उन्होंने कुरान पर हाथ रखकर शपथ लेने का बेबाक फैसला किया था. उन्होंने कहा, ‘मैं बाइबल पर हाथ रखकर शपथ नहीं ले सकता था. मैं जो हूं, वह हूं. मैंने बेबाक फैसला किया.’ सोमवार को आधिकारिक शपथ ग्रहण समारोह में ऑस्ट्रेलिया के गवर्नर जनरल क्वेंतीन ब्रायस ने कहा, ‘बहुसंस्कृतिवाद के लिए यह एक महान दिन है.’
लेकिन हुसेक के फेसबुक पेज पर कुछ ही घंटों बाद नस्लीय टिप्पणियों का ढेर लग गया जिसमें इसे ‘घृणात्मक’ और ‘गैर आस्ट्रेलियाई’ करार दिया गया. हुसेक ने कहा कि सोशल मीडिया साइट पर उनके खिलाफ हमला करना, ‘लोकतंत्र का स्वाभाविक हिस्सा है.’
इस बीच, उनके साथी सांसद राब मिशेल ने ट्विटर पर गैर इस्लामिक टिप्पणियों पर आक्रोश जताते हुए कहा कि हुसेक के खिलाफ इस प्रकार के निंदनीय व्यवहार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यह निष्पक्षता और गरिमा के खिलाफ है.