पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, उनकी बेटी मरियम शरीफ और दामाद सफदर को एवेनफील्ड भ्रष्टाचार मामले में सजा सुनाई गई है. उनके और उनके परिवार के सदस्यों के नाम लंदन के पॉश इलाके एवेनफील्ड में फ्लैट हैं. नवाज परिवार इस संपत्ति को खरीदने के लिए पैसे के सोर्स को बताने में विफल रहा है.
आरोप है कि नवाज शरीफ और उनके परिवार ने भ्रष्टाचार करके एवेनफील्ड में संपत्ति खरीदी है. इससे पहले नवाज शरीफ को पनामा मामले में प्रधानमंत्री पद के अयोग्य ठहराकर बर्खास्त कर दिया गया था.
पाकिस्तान की एक अकाउंटबिलिटी कोर्ट ने एवेनफील्ड भ्रष्टाचार मामले में नवाज शरीफ को 10 साल और उनकी बेटी मरियम को सात साल की सजा सुनाई है. काउंटबिलिटी कोर्ट प्रथम के जज मोहम्मद बशीर ने नवाज शरीफ पर करीब 73 करोड़ रुपये (80 लाख पाउंड) और मरियम पर 18 करोड़ 24 लाख रुपये (20 लाख पाउंड) का जुर्माना भी लगाया है.
इसके अलावा नवाज शरीफ के दामाद कैप्टन (सेवानिवृत्त) सफदर को एक साल की सजा सुनाई गई है. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनके परिवार के खिलाफ यह फैसला 25 जुलाई को होने वाले आम चुनाव से पहले आया है. फिलहाल नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम पाकिस्तान में नहीं हैं.
इसी मामले में पिछले साल मरियम नवाज को गिरफ्तार भी किया गया था. अक्टूबर 2017 में लंदन से इस्लामाबाद पहुंचने पर एनएबी की टीम ने मरियम और उनके पति मुहम्मद सफदर को हिरासत में ले लिया था. हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी.