scorecardresearch
 

बांग्लादेश में हमलों के खिलाफ 5 अगस्त से सड़कों पर बैठे हिंदू! शेख हसीना की पार्टी ने शेयर किए वीडियो

शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'बांग्लादेश में हिंदू 5 अगस्त से अपने साथियों, संपत्तियों और पूजा स्थलों पर हमलों के विरोध में राजधानी ढाका के शाहबाग में सड़कों पर उतर आए हैं. वास्तव में, आरक्षण विरोधी आंदोलन के केंद्र में हिंसा के चरम के दौरान भी छिटपुट हमले हो रहे थे.'

Advertisement
X
(फोटो: वीडियो कैप्चर/X)
(फोटो: वीडियो कैप्चर/X)

पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन हो चुका है. बीते सोमवार को भड़की हिंसा के बाद वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना को पीएम पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ना पड़ा था. इस हिंसा में हिंदू समुदाय के कई घरों और मंदिरों को भी निशाना बनाया गया था. भारत ने इस पर चिंता जाहिर की है और नई अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूसुफ से हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा है. इस बीच अवामी लीग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में दावा किया है कि ढाका में हिंदू 5 अगस्त से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

Advertisement

शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'बांग्लादेश में हिंदू 5 अगस्त से अपने साथियों, संपत्तियों और पूजा स्थलों पर हमलों के विरोध में राजधानी ढाका के शाहबाग में सड़कों पर उतर आए हैं. वास्तव में, आरक्षण विरोधी आंदोलन के केंद्र में हिंसा के चरम के दौरान भी छिटपुट हमले हो रहे थे.'

सड़कों पर उतरा हिंदू समुदाय

अवामी लीग सरकार के पतन के बाद से हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के विरोध में शुक्रवार को बड़ी संख्या में हिंदू बांग्लादेशी नागरिक ढाका में सड़क पर उतर आए. सैकड़ों लोगों ने सुरक्षा, कानून-व्यवस्था की स्थापना और एक धर्मनिरपेक्ष बांग्लादेश की मांग को लेकर नारे लगाते हुए राजधानी ढाका के शाहबाग चौराहे तक मार्च किया. 

Advertisement

प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि सरकार उन लोगों को मुआवजा दे जिन्होंने अपनी संपत्ति खो दी है और जिन मंदिरों को तोड़ दिया गया है उनका पुनर्निर्माण किया जाए. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे देश छोड़ने वाले नहीं हैं, अपना अधिकार पाने के लिए सड़कों पर रहेंगे. उन्होंने जमात-ए-इस्लामी, बीएनपी और हिंदुओं पर हमले की निंदा करने वालों को धन्यवाद दिया.

यूएन ने कहा- हम नस्लीय हिंसा के खिलाफ हैं

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा के बीच, संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता ने कहा कि वह नस्लीय आधार पर किसी भी हमले या हिंसा के खिलाफ हैं. महासचिव के उप प्रवक्ता फरहान हक ने गुरुवार को कहा, 'हमने स्पष्ट किया है, हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हाल के हफ्तों में बांग्लादेश में होने वाली हिंसा को शांत किया जाए. निश्चित रूप से, हम किसी भी नस्लीय आधारित हमले या नस्लीय आधार पर हिंसा भड़काने के खिलाफ हैं.'

हिंसा में कई हिंदू मंदिर बने निशाना

वह बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हमलों पर महासचिव की प्रतिक्रिया पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे. बांग्लादेश में हिंसा भड़कने के बाद कई हिंदू मंदिरों, घरों और व्यवसायों को निशाना बनाया गया है. बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी से जुड़े कम से कम दो हिंदू नेता हिंसा में मारे गए हैं. 

Advertisement

मीडिया कई हमलों को किया उजागर
 
हसीना के देश छोड़ने के बाद बांग्लादेश की मीडिया रिपोर्ट्स ने अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के कई मामलों को उजागर किया है. इसमें सोमवार को लोकप्रिय लोक बैंड जोलर गान के प्रमुख राहुल आनंद के आवास पर बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ भी शामिल है. हमले के बाद गायक और उनके परिवार को छिपने के लिए मजबूर होना पड़ा. हालांकि सिर्फ हिंदुओं को ही निशाना नहीं बनाया गया है. बांग्लादेश में सोमवार को भड़की हिंसा की घटनाओं में कम से कम 232 लोग मारे गए.

Live TV

Advertisement
Advertisement