अयोध्या में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की. इसके साथ ही रामलला गर्भगृह में विराजमान हो गए. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में जश्न का मौहाल है. अमेरिका से लेकर मॉरीशस और त्रिनिडाड और टोबैगो जैसे देशों में रामभक्तों का उत्साह बना हुआ है.
अमेरिका के न्यूयॉर्क से लेकर वॉशिंगटन और लॉस एंजेलिस तक रामभक्त भक्ति और आस्था में डूबे नजर आए. न्यूयॉर्क के लोकप्रिय टाइम्स स्क्वायर पर प्रार्थनासभा का आयोजन किया गया. इस दौरान कार रैली निकाली गई और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए.
राममय हुआ अमेरिका
न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए भारतीय समुदाय के हजारों नागरिक उमड़े. इस दौरान टाइम्स स्क्वायर श्रीराम और राम मंदिर की 3डी तस्वीरों से सरोबार हो गया. यहां पारंपरिक पोशाक में लोगों को भजन गाते और नाचते देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर इस देश को मिला पहला राम मंदिर, गूंजा जय श्री राम का नारा
वहीं, वॉशिंगटन डीसी के वर्जीनिया की फेयरफैक्स काउंटी में एसवी लोटस मंदिर पर भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान कार्यक्रम में सिख, मुस्लिम और पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिकों सहति 2500 से अधिक लोग शामिल हुए.
इस मौके पर लॉस एंजेलिस में कार रैली का आयोजन किया. लगभग 250 काफिले की इस रैली में 1000 लोगो ने हिस्सा लिया. अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के तुरंत बाद वर्ल्ड हिंदू काउंसिल ऑफ अमेरिका (वीएचपीए) और कनाडा के विश्व हिंदू परिषद ने अमेरिका और कनाडा के 1000 से अधिक मंदिरों की पदयात्रा शुरू करेगा. यह पदयात्रा मैसाचुसेट्स के ओम हिंदू सेंटर से 25 मार्च से शुरू होगी. इस दौरान एक सुसज्जित वैन में श्रीराम, सीता,लक्ष्मण और हनुमान की मूर्तियों ले जाई जाएगी. यह पदयात्रा 45 दिनों की होगी.
त्रिनिडाड एंड टोबैगो में 5000 लोग रामभक्ति में डूबे
त्रिनिदाद और टोबैगो में बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोगों ने एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान 5000 से अधिक लोग शरीक हुए. यहां
मॉरिशस में भारतवंशी भक्ति में सराबोर
मॉरिशस सरकार में सरकारी कर्मचारियों के लिए दो घंटे की विशेष छुट्टी का ऐलान किया था. इस दौरान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार ने कहा कि यह खुशी का मौका है कि श्रीराम अयोध्या आए हैं. भगवान करें उनका आशीर्वाद शांति और समृद्धि लाएं. जय हिंद, जय मॉरीशस.
मेक्सिको का पहला राम मंदिर चर्चा में
मेक्सिको भी सोमवार को रामभक्ति में डूबा नजर आया. अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की पूर्वसंध्या पर मेक्सिको को भी अपना पहला राम मंदिर मिला. मेक्सिको के क्वेरेटारो शहर में पहला राम मंदिर बनकर तैयार हो गया. इससे पहले यहां एक हनुमान मंदिर भी हैं, जहां विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
फिजी में रामलला उत्सव की धूम
फिजी में 18 से 22 जनवरी तक रामलला उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया. फिजी की राजधानी सुवा में इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशंस ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया.
ऑस्ट्रेलिया में कार रैली
ऑस्ट्रेलिया में भी अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कई सार्वजनिक कार्यक्रम किए गए. इस मौके पर ऑस्ट्रेलिया के सैकड़ों मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित किए गए. प्राण प्रतिष्ठा से एक दिन पहले सिडनी में भारतीय प्रवासियों ने एक कार रैली की आयोजन किया. इस रैली में 100 से ज्यादा कारों ने भाग लिया और लोगों अपने घरों के बाहर आतिशबाजी भी की.