scorecardresearch
 

अफगान सरकार, तालिबान के बीच वार्ता बहाल कराएंगे अजीज

पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज तालिबान और अफगानिस्तान सरकार के बीच शांति वार्ता को फिर से शुरू कराने के लिए शुक्रवार को अफगानिस्तान पहुंचे हैं.

Advertisement
X
पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज
पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज

पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज तालिबान और अफगानिस्तान सरकार के बीच शांति वार्ता को फिर से शुरू कराने के लिए शुक्रवार को अफगानिस्तान पहुंचे हैं.

Advertisement

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, काबुल स्थित पाकिस्तानी दूतावास के प्रवक्ता अख्तर मुनीर ने कहा कि अजीज क्षेत्रीय सम्मेलन से अलग अपने अफगान समकक्ष हनीफ अतमर से भी मुलाकात करेंगे. अजीज इसके अलावा अफगानी राष्ट्रपति अशरफ गनी और विदेश मंत्री सलाहुद्दीन रब्बानी से भी मिलेंगे.

अजीज अफगानिस्तान पर छठे क्षेत्रीय आर्थिक सम्मेलन (आरईसीसीए-6) की मंत्री स्तरीय बैठक में पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. इस दौरे को इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इसमें अजीज दोनों देशों के बीच तनाव घटाने के लिए द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे.

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान सरकार और तालिबान के बीच आमने-सामने की पहली बातचीत का आयोजन सात जुलाई को इस्लामाबाद में किया था और दूसरे दौर की बातचीत का आयोजन 31 जुलाई को किया गया था, लेकिन तालिबान के सर्वोच्च नेता मुल्ला उमर की मौत के कारण इस वार्ता को टाल दिया गया.

Advertisement

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा कि वह पाकिस्तान से तालिबान के साथ इस शांति वार्ता में और सहायता का आग्रह नहीं करेंगे और उनकी सरकार स्वयं इसे आगे बढ़ाएगी.

-इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement