scorecardresearch
 

नाना-नानी के पास पहुंचा टॉयलेट में फंसा बच्‍चा

चीन में सीवेज पाइप से बचाए गए बच्‍चे को अब उसके नाना-नानी को सौंप दिया गया है. दरअसल, झेजियांग प्रोविंस के जिन्‍हुआ में नवजात बच्‍चा एक रिहायशी बिल्‍डिंग के टॉयलेट कमोड से लगे पाइप में फंसा गया था.

Advertisement
X
baby resued in china
baby resued in china

चीन में सीवेज पाइप से बचाए गए बच्‍चे को अब उसके नाना-नानी को सौंप दिया गया है. दरअसल, झेजियांग प्रोविंस के जिन्‍हुआ में नवजात बच्‍चा एक रिहायशी बिल्‍डिंग के टॉयलेट कमोड से लगे पाइप में फंसा गया था.

Advertisement

इस बात का खुलासा तब हुआ जब लोगों को बार-बार बच्‍चे के रोने की आवाज सुनाई दी. बाद में बच्‍चे को बड़ी मुश्किल से पाइप से बाहर निकाला गया. कहा जा रहा था कि बच्‍चे को उसकी मां ने ही फ्लश में बहा दिया था. हालांकि पुलिस का कहना है कि बच्‍चे की 22 वर्षीय मां के खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाए गए हैं क्‍योंकि बच्‍चा दुर्घटनावश टॉयलेट में गिर गया था.

बच्‍चे की मां का दावा है कि वह एक शख्‍स के साथ हम‍-बिस्‍तर हुई थी. बाद में बच्‍चे के पिता ने उसे छोड़ दिया. उसका कहना है कि वह अबॉर्शन का खर्चा नहीं उठा सकती थी और अकेली मां होने का कलंक भी नहीं झेल सकती थी. इसलिए उसने शनिवार की दोपहर बच्‍चे को बाथरूम में जन्‍म दिया. जन्‍म देते ही बच्‍चा कमोड में फिसलकर गिर गया.

Advertisement

महिला के मुताबिक जब वह बच्‍चे को ऊपर नहीं खींच पाई तो उसने इस बारे में अपने मकान मालिक को जानकारी दी. हालांकि उसने मकान मालिक को यह नहीं बताया कि बच्‍चा उसका है, बल्कि उसने कहा कि एक बच्‍चा पाइप में फंस गया है और वह बार-बार रो रहा है.

पुलिस के मुताबिक, जब बच्‍चे को बचाया जा रहा था तब उसकी मां वहीं पर थी. और जब उससे पूछा गया तो उसने स्‍वीकार कर लिया कि वही बच्‍चे की मां है. पाइप से निकालने के बच्‍चे को कुछ दिन तक अस्‍पताल में रखा गया और अब उसे उसके नाना-नानी के हवाले कर दिया गया है.

उधर, बच्‍चे के तथाकथित पिता का कहना है कि अगर मेडिकल टेस्‍ट से साबित हो जाए कि बच्‍चा उसका है तो वह मदद करने के लिए तैयार है.

Advertisement
Advertisement