scorecardresearch
 

बगदाद: अस्पताल के कोविड वार्ड में लगी आग, 92 की मौत, कई गंभीर

इराक (Iraq) के बगदाद (Baghdad) में एक अस्पताल (Hospital) में आग लगने से अब तक 92 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement
X
बगदाद के एक अस्पताल में आग लग गई. (सांकेतिक फोटो)
बगदाद के एक अस्पताल में आग लग गई. (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तीन महीने पहले बनाया गया था कोविड वार्ड
  • स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आग लगने के कारण पर टिप्पणी नहीं

इराक (Iraq) के बगदाद (Baghdad) में एक अस्पताल (Hospital) में आग (Fire) लगने से अब तक 92 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इराकी मीडिया के अधिकारियों ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि नसिरयाह में अल-हुसैन टीचिंग हॉस्पिटल में आग लगने से कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए जिसके चलते उन लोगों की मौत हो गई. कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी. हालांकि अधिकारियों ने और ज्यादा जानकारी इस मसले पर नहीं दी. वहीं एक अन्य स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर के फटने के चलते आग लगी. हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आग लगने के कारण को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.

तीन महीने पहले ही बना था कोविड वार्ड

न्यूज एजेंसी के मुताबिक दो स्वास्थ्य अधिकारियों ने नाम जाहिर ना करने की शर्त पर बताया कि अस्पताल में नया कोविड वार्ड तीन महीने पहले ही बनाया गया था जिसमें 70 बेड थे. Dhi Qar हेल्थ डिपार्टमेंट के प्रवक्ता अमार- अल- जमीली ने स्थानीय मीडिया को बताया कि जब आग लगी तो उस समय वार्ड में 63 मरीज मौजूद थे. इराक सिविल डिफेंस के हेड  मेजर जनरल खालिद बोहान ने कहा कि इमारत का निर्माण ज्वलनशील पदार्थों से किया गया था और आग लगने की संभावना थी.

Advertisement

इराक में मौजूदा साल में यह दूसरी बार है जब कोरोना मरीजों की अस्पताल में आग लगने के चलते मौत हुई है. इसके पहले बीते अप्रैल महीने में इब्न-अल-कतीब अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से कम से कम 82 लोगों की मौत हो गई थी. इस  घटना के बाद इराक के अस्पतालों में लापरवाही और खामियों की कई सारी शिकायतें सामने आई थीं. डॉक्टरों ने कई लापरवाही बरती थी. इराक में कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं. पिछले सप्ताह कोरोना के 9 हजार नए मामले दर्ज किए गए थे.

Advertisement
Advertisement