scorecardresearch
 

उत्साही ट्रंप, गंभीर ओबामा, बगदादी और ओसामा के खात्मे पर ऐसा था इनका रिएक्शन

जब अमेरिकी सेना ओसामा बिन लादेन और बगदादी के खिलाफ ऑपरेशन कर रही थी तो बराक ओबामा और डोनाल्डट्रंप दोनों ही ऑपरेशन की लाइव जानकारी ले रहे थे. व्हाइट हाउस ने ट्रंप की जो तस्वीर जारी की है, उसमें वह ज्यादा फॉर्मल और अथॉरिटी में दिख रहे हैं. जबकि ओबामा की तस्वीर पूरी तरह से अलग है. इस तस्वीर में ओबामा कुछ टेंशन में नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
ट्रंप और ओबामा दोनों ने ही सिचुएशन रूम से ऑपरेशन की लगातार जानकारी ली. (फोटो-twitter)
ट्रंप और ओबामा दोनों ने ही सिचुएशन रूम से ऑपरेशन की लगातार जानकारी ली. (फोटो-twitter)

Advertisement

  • नाटकीय अंदाज में डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा
  • दोनों राष्ट्रपतियों के अंदाज में दिखा अंतर
  • 1 मई 2011 को ओसामा बिन लादेन मारा गया था

अमेरिका ने इतिहास के दो दुर्दांत अपराधियों का खात्मा कर दिया है. साल 2011 में अमेरिका ने 9/11 के गुनहगार ओसामा बिन लादेन को मार गिराया. आठ साल बाद 2019 में यूएस ने एक बार फिर से इतिहास दोहराया और इस बार सीरिया में कहर बरपाने वाले आतंकी अबु बकर अल बगदादी का संहार कर दिया. जब ओसामा बिन लादेन मारा गया तो अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा थे, जबकि बगदादी के खात्मे का श्रेय डोनाल्ड ट्रंप को गया.

दोनों ही राष्ट्रपतियों ने खुद अपने मुंह से इन आतंकियों के खात्मे की घोषणा की. हालांकि इस दौरान दोनों राष्ट्रपतियों के हाव-भाव में अंतर दिखा. बगदादी की मौत की घोषणा ट्रंप ने नाटकीय अंदाज में की, वे उग्र और व्यग्र दिखे. जबकि ओबामा के अंदाज में संयम, गंभीरता और आतंकवाद के खतरे के प्रति चिंता दिखी.

Advertisement

तस्वीरों में ट्रंप की ठसक, कोने में दिखे ओबामा

जब अमेरिकी सेना ओसामा और बगदादी के खिलाफ ऑपरेशन कर रही थीं तो ओबामा और ट्रंप दोनों ही ऑपरेशन की लाइव जानकारी ले रहे थे. व्हाइट हाउस ने ट्रंप की जो तस्वीर जारी की है, उसमें ट्रंप ज्यादा फॉर्मल और अथॉरिटी में दिख रहे हैं. जबकि ओबामा की तस्वीर पूरी तरह से अलग है. इस तस्वीर में ओबामा गंभीर दिख रहे हैं.

news-22_102919025916.jpg

ओबामा एक कोने में हैं. उनका ध्यान सामने किसी स्क्रीन पर है. उनके बगल में अमेरिकी प्रशासन के दूसरे अधिकारी मौजूद हैं. बता दें कि दोनों ही तस्वीरें एक ही जगह की हैं. इस कमरे को अमेरिका में सिचुएशन रूम कहते हैं. जो तस्वीर ट्रंप की है उसमें वे चुनिंदा लोगों के साथ हैं. ओबामा के मुकाबले ट्रंप के साथ कम लोग मौजूद हैं.

kind_102919030359.jpg

ट्वीट से ट्रंप का धमाका, ओबामा ने कही सीधी बात

डोनाल्ड ट्रंप ने बगदादी की मौत की घोषणा से पहले लोगों में जिज्ञासा पैदा की. सबसे पहले उन्होंने ट्वीट किया और धमाका किया. ट्रंप ने लिखा, "अभी-अभी कुछ बहुत बड़ा हुआ है." इस ट्वीट ने दुनिया भर में धमाल मचा दिया. अमेरिकी राष्ट्रपति के ट्विटर अकाउंट से आए इस संदेश से लोग कयास लगाने लगे कि आखिर हुआ क्या है? इस ट्वीट के बाद ट्रंप ने कई घंटे तक लोगों को इंतजार करवाया, तब इस खबर की जानकारी दी.

Advertisement

पढ़ें: बगदादी का अंडरवियर क्यों चुरा ले गए जासूस?

इससे इतर अगर हम 1 मई 2011 का वो वीडियो देखें तो तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सीधी शुरुआत की. उन्होंने संयमित होकर बयान दिया. ओबामा ने गुड इवनिंग कहकर अभिवादन किया और कहा कि आज रात वो अमेरिका और दुनिया को ये बताने आए हैं कि अमेरिका ने एक ऑपरेशन में अल कायदा के आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को मार गिराया है.

ट्रंप ने कुत्ते से की तुलना,  ओबामा ने याद दिलाया 9/11

जब डोनाल्ड ट्रंप प्रेस कॉन्फ्रेंस करने को मुखातिब हुए तो उनके संबोधन में बगदादी के प्रति हीनता की भावना दिखी, उन्होंने कहा कि हमने इंसाफ किया है. ट्रंप ने शब्दों को चबा-चबाकर और रुकते हुए कहा कि अबु बकर अल बगदादी मारा गया है. ये शब्द ट्रंप के अभिमान को दिखा रहे थे. लेकिन ओसामा बिन लादेन की मौत की घोषणा करने के बाद ओबामा सीधे 9/11 की घटना का जिक्र करने लगे और बताया कि कैसे ये घटना अमेरिकियों के दिलो-दिमाग में जज्ब हो गई है.

ट्रंप ने कायर, ठग, जंगली जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया

राष्ट्रपति ट्रंप ने ऑपरेशन का ब्यौरा दिया. उन्होंने डिटेल में बात की. बगदादी के बारे में उन्होंने कहा कि जब हमारे कुत्ते सुरंग में उसका पीछा कर रहे थे तो वो रो रहा था, चिल्ला रहा था, गिड़गिड़ा रहा था. ट्रंप ने बगदादी को ठग और जंगली भी कहा. ट्रंप ने आगे बताया कि जिसने अपनी जिंदगी में लोगों को खौफ में रखने की कोशिश की उसके खुद के आखिरी पल भय और खौफ के माहौल में गुजरे. उन्होंने कहा कि वो कुत्ते की तरह मरा, कायर की तरह मरा.

Advertisement

ओबामा ने ओसामा के खिलाफ ऑपरेशन की जानकारी देते हुए डिटेल में कोई चर्चा नहीं की. बल्कि उन्होंने अमेरिकी मूल्यों के बारे में बात की और कहा कि संकट की घड़ी में हमारा देश एक पूरा परिवार बन गया था. ओबामा ने कहा कि इस घटना के साथ ही ओसामा ने हमारे खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी थी. ओबामा ने अपने संबोधन में ऑपरेशन की किसी तरह की जानकारी नहीं दी, जबकि ट्रंप ने घटना की विस्तार से जानकारी दी.

9 मिनट में ओबामा ने निपटाया, 50 मिनट तक ट्रंप का भाषण

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बगदादी से जुड़े ऑपरेशन के बारे में 50 मिनट तक चर्चा की. उन्होंने पहले 9 मिनट तक राष्ट्र को संबोधित किया फिर उन्होंने लंबी प्रेस वार्ता की और इस घटना से जुड़े पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया, जबकि तत्कालीन राष्ट्रपति ओबामा ने मात्र 9 मिनट में अपनी पूरी बात कह दी.

Advertisement
Advertisement