बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) द्वारा एक काफिले पर हमले में 90 पाकिस्तानी सैन्यकर्मियों को मारने का दावा करने के कुछ घंटों बाद इसकी विशेष बल इकाई, मजीद ब्रिगेड ने हमले के वीडियो जारी किए. बीएलए और पाकिस्तानी सेना दोनों द्वारा जारी किए गए हमले के फुटेज में दिखाया गया है कि कैसे क्वेटा से लगभग 150 किलोमीटर दूर बलूचिस्तान प्रांत के दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान के नोशकी में वाहनों को पूरी तरह से तबाह कर दिया गया.
बीएलए ने दिन में पहले एक आधिकारिक बयान में कहा कि मजीद ब्रिगेड ने बीएलए की एक अन्य इकाई फतेह स्क्वाड के साथ मिलकर एक सैन्य काफिले को निशाना बनाया, जिसमें आठ बसें शामिल थीं, जिनमें से एक बस विस्फोट में पूरी तरह तबाह हो गई.
दूसरी ओर, पाकिस्तानी सेना ने दावा किया कि क्वेटा से ताफ्तान जा रहे उनके काफिले पर हमला होने के बाद उसके केवल सात सैनिक मारे गए और 21 घायल हुए. एक आईईडी से लदे वाहन ने बसों में से एक को टक्कर मार दी, जिससे उसमें विस्फोट हो गया. इस हमले को पाकिस्तानी सेना ने आत्मघाती हमला बताया. एक अन्य बस को रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) से निशाना बनाया गया.
एक पाकिस्तानी अधिकारी ने एक बयान में कहा, "क्वेटा से ताफ्तान जा रहे सुरक्षा बलों के काफिले पर हमला किया गया. सात बसों और दो वाहनों वाले काफिले को निशाना बनाया गया. बसों में से एक को आईईडी से लदे वाहन ने टक्कर मार दी, जो संभवतः एक आत्मघाती हमला था, जबकि दूसरी को रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) से निशाना बनाया गया."
बीएलए ने अपने आधिकारिक बयान में आगे दावा किया कि धमाके के बाद फतेह दस्ते ने काफिले के पास पहुंचकर उसे घेर लिया और व्यवस्थित रूप से उसमें सवार सभी सैन्य कर्मियों को मार डाला. हमलों की निंदा करते हुए बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने कहा कि काफिले में सात बसें और दो कारें थीं और उन्होंने पाकिस्तानी सैनिकों की जान जाने पर दुख व्यक्त किया.