scorecardresearch
 

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में 11 लोगों की हत्या, बलूच आतंकवादियों ने ली हमले की जिम्मेदारी

सरकार ने उग्रवादियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई का दावा किया है. बलूच राष्ट्रवादी अक्सर पंजाब के लोगों के खिलाफ हिंसा की ऐसी वारदातों को अंजाम देते रहते हैं. उनका आरोप है कि बलूचिस्तान की खनिज संपदा निकालने में पंजाब के लोग शामिल थे.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में अज्ञात आतंकवादियों ने कम से कम 11 लोगों की हत्या कर दी जिसमें नौ बस यात्री शामिल हैं. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, बलूच आतंकवादियों ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. पंजाब प्रांत के रहने वाले नौ युवकों की शनिवार को बलूचिस्तान प्रांत के नोशकी इलाके में उस समय मौत हो गई जब बंदूकधारियों ने उन्हें एक बस से जबरन उतार दिया और उनकी पंजाबी जाति की पुष्टि करने के बाद उनका अपहरण कर लिया. बाद में उनकी हत्या कर दी और उनके शवों को पास के एक पुल के नीचे फेंक दिया. एक अलग घटना में आतंकवादियों ने उसी रोड पर दो लोगों की हत्या कर दी.

Advertisement

डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, प्रतिबंधित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने हत्याओं की जिम्मेदारी ली है. रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब के नौ लोग ईरान जा रहे थे, जहां से वे तुर्किये के रास्ते यूरोप में प्रवेश घुसने की योजना बना रहे थे. स्थानीय लोगों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि सभी यूरोप जाना चाहते थे. सभी तीर्थयात्रियों का बहाना करके ईरानी सीमा अधिकारियों की जांच से बचना चाहते थे.

रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरानी सीमा अधिकारी अक्सर युवा पाकिस्तानियों को अवैध अप्रवासी मानते हैं. सरकार ने उग्रवादियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई का दावा किया है. बलूच राष्ट्रवादी अक्सर पंजाब के लोगों के खिलाफ हिंसा की ऐसी वारदातों को अंजाम देते रहते हैं. उनका आरोप है कि बलूचिस्तान की खनिज संपदा निकालने में पंजाब के लोग शामिल थे.

Advertisement

प्रतिबंधित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने हाल के हफ्तों में प्रांत में माच शहर, ग्वादर बंदरगाह और तुरबत में एक नौसैनिक अड्डे पर तीन बड़े आतंकी हमले करने का दावा किया है, जिसमें सुरक्षा बलों ने लगभग 17 आतंकवादियों को मार गिराया.

Live TV

Advertisement
Advertisement