बलूचिस्तान से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बलोच रिपब्लिकन पार्टी (बीआरपी) के कार्यकर्ता अपने एक शहीद कमांडर अमन बलोच को आखिरी सलामी देते दिख रहे हैं. ये वीडियो बीआरपी ने ही भेजा है.
अमन बलोच को बलोच रिपब्लिकन आर्मी के टॉप कमांडरों में से एक माना जाता था. अमन बलोच एक दिन पहले ही बलूचिस्तान के मकरान क्षेत्र में जंग में शहीद हुए. बलोच रिपब्लिकन आर्मी की मौजूदगी बलूचिस्तान के हर क्षेत्र में है. डेरा बुगती से लेकर ग्वादर तक और लसबेला से लेकर कलात तक बलोच रिपब्लिकन आर्मी बलूचिस्तान की आजादी के लिए लड़ने वाला सबसे बड़ा संगठन है.
बीएलएफ एक्टिविस्ट भी हुआ शहीद
बलोच रिपब्लिकन आर्मी ऐसे पाकिस्तानी सैनिकों और सरकारी अधिकारियों को निशाना बनाती है, जो बलोच लोगों के खिलाफ गतिविधियों में लगे रहते हैं. कुछ दिन पहले बलूचिस्तान के ही मकरान क्षेत्र में बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट (बीएलएफ) के टॉप एक्टिविस्ट कचकुल बलूच भी पाकिस्तानी सेना के साथ जंग लड़ते हुए शहीद हुए थे. बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट अलगाववादी राजनीतिक मोर्चा है, जो स्वतंत्र बलोच राष्ट्र के लिए जंग लड़ रहा है.