scorecardresearch
 

बलूचिस्तान पाकिस्तान का अंग नहीं, बलोच लोगों की मदद करे भारत: नायला कादरी

नायला ने न्यूज एजेंसी 'एएनआई' से बातचीत में कहा, 'बलूचिस्तान पाकिस्तान का अंग नहीं है. इस पर पाकिस्तान ने कब्जा किया है. भारत को बलूचिस्तान में हस्तक्षेप करना चाहिए. भारत को पाकिस्तान को बलोच लोगों के नरसंहार से रोकना चाहिए.'

Advertisement
X
नायला कादरी बलोच
नायला कादरी बलोच

Advertisement

बलूचिस्तान में कथित भारतीय जासूस कुलभूषण जाधव की गिरफ्तारी पर मचे बवाल के बीच वर्ल्ड बलोच विमंस फोरम की अध्यक्ष नायला कादरी बलोच ने शनिवार को पाकिस्तान पर करारा वार किया है. नाएला ने खुले शब्दों में कहा है बलूचिस्तान पाकिस्तान का अंग नहीं है, बल्कि पाकिस्तान उस पर कब्जा किया हुआ है. उन्होंने भारत से इलाके में हस्तक्षेप की भी मांग की है.

नाएला ने न्यूज एजेंसी 'एएनआई' से बातचीत में कहा, 'बलूचिस्तान पाकिस्तान का अंग नहीं है. इस पर पाकिस्तान ने कब्जा किया है. भारत को बलूचिस्तान में हस्तक्षेप करना चाहिए. भारत को पाकिस्तान को बलोच लोगों के नरसंहार से रोकना चाहिए.'

'बलूचिस्तान में रॉ का अस्तित्व नहीं'
कथित रॉ एजेंट की गिरफ्तारी के मामले में नायला ने कहा कि बलूचिस्तान में रॉ का कोई अस्तित्व नहीं है. उन्होंने कहा, 'रॉ या कोई दूसरी ऐसी एजेंसी नहीं है जो बलूचिस्तान का समर्थन करती हो.' कुलभूषण की गिरफ्तारी को लेकर उन्होंने कहा, 'यह सरासर झूठ है. हम नहीं जानते, उन्होंने उसे कहां से गिरफ्तार किया. जबकि वो यह दिखा रहे हैं कि यह पाकिस्तान में हुआ.'

Advertisement

गौरतलब है कि बलूचिस्तान में पिछले दिनों भारतीय कुलभूषण जाधव को गिरफ्तार किया गया और उन्हें कथि‍त रॉ एजेंट बताया जा रहा है. बलूचिस्तान प्रांत के गृह मंत्री ने दावा किया कि भारतीय खुफिया एजेंसी प्रांत में दहशतगर्दों से मिली हुई है, वहीं भारत ने जाधव के रॉ एजेंट होने के दावे को खारिज किया है. जबकि पाकिस्तानी प्रशासन ने इस ओर एक कबूलनामे का वीडियो भी जारी किया है, जिसमें कुलभूषण खुद को खूफिया एजेंट बता रहे हैं.

क्या कहा थो बलूचिस्तान के गृह मंत्री ने
'डॉन' अखबार की वेबसाइट ने बलूचिस्तान के गृह मंत्री मीर सरफराज बुगती के हवाले से लिखा, 'एक भारतीय जासूस को दक्षि‍णी बलूचिस्तान प्रांत से गिरफ्तार किया गया है. रॉ के अधिकारी की गिरफ्तारी से यह बात साबित हो गया है कि बलूचिस्तान में हालात बाहरी हस्तक्षेप के कारण खराब हैं. खासतौर पर रॉ के कारण.' बुगती ने कहा कि अब इससे बढ़कर और क्या सबूत होगा कि उनका एक अधिकारी बलूचिस्तान में बैठ कर काम कर रहा है.

Advertisement
Advertisement