scorecardresearch
 

Balochistan Train Hijack: BLA ने 50 और बंधकों की ली जान, जानें- पाकिस्तान सेना अब तक क्यों नहीं कर पाई ट्रेन हाईजैकर्स का खात्मा

बलूचिस्तान ट्रेन हाईजैक पाकिस्तान के लिए सिरदर्द बन गया है. बलूच लिबरेशन आर्मी ने 50 और बंधकों को मार दिया है. अब तक कुल 100 से ज्यादा बंधक मारे जा चुके हैं. 48 घंटे के अल्टीमेटम में से 28 घंटे बीत गए हैं यानी अब PAK सरकार के पास सिर्फ 20 घंटे बचे हैं.

Advertisement
X
Balochistan Liberation Army (Photo:‎Gemini AI)
Balochistan Liberation Army (Photo:‎Gemini AI)

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ट्रैन हाईजैक करने वाली बलूच आर्मी ने 50 और बंधकों की जान ले ली है. इससे पहले 50 बंधकों को मारे जाने की बात सामने आई थी और अब 50 और बंधकों की जान जाने की खबर सामने आई है. यानी अब तक बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) 100 बंधकों को मार चुकी है.

Advertisement

BLA ने इन 50 बंधकों को पिछले 1 घंटे के अंदर मारा है. इसमें खास बात यह है कि बलूचों की राष्ट्रीय अदालत ने इन 50 बंधकों को बलूचिस्तान में युद्ध अपराध, जातीय सफाए, लोगों को जबरन गायब करने और संसाधनों के दोहन का दोषी पाया था.

इससे पहले कल यानी 11 मार्च की रात पाकिस्तानी के ड्रोन हमले के जवाब में BLA ने 10 बंधकों को मार डाला था. आज पाकिस्तान की सेना के साथ हुई BLA की झड़प में 10 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे. कल (11 मार्च) भी दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में 30 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे. वहीं, आज के 50 बंधकों को मिलाकर अब मृतकों की संख्या 100 हो गई है. हालांकि, अब भी लगभग 150 और बंधक BLA के कब्जे में हैं.

बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक हुए 28 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं. बलूच आर्मी ने पाकिस्तान की सरकार को 48 घंटे का समय दिया था, यानी अब PAK सरकार के पास बंधकों की जान बचाने के लिए 20 घंटे का समय और बचा है. अगर इस दौरान PAK सरकार BLA के साथ कोई डील नहीं करती है तो मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: PAK सरकार ने क्वेटा भेजे 200 से ज्यादा ताबूत, 100 यात्री अब भी BLA के कब्जे में

बंधकों को छुड़ाने में क्यों आ रही परेशानी?

> बंधकों के बीच बैठाए सुसाइड बॉम्बर्स: पाकिस्तान की सेना बंधक बनाए गए यात्रियों को छुड़ाने के लिए काफी कोशिशें कर रही है, लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन में कई तरह की परेशानियां सामने आ रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीएलए ने बंधकों के बीच अपने सुसाइड बॉम्बर्स बिठा रखे हैं. बॉम्बर्स ने सुसाइड जैकेट पहन रखी है, जिससे सुरक्षाबलों के लिए बंधकों को छुड़ाना मुश्किल हो गया है.

ये भी पढ़ें: BLA ने जारी किया ऑडियो, बताया क्यों हाईजैक की ट्रेन, लगाए आरोप

धमाका होने के बाद बनाया बंधक: बलोच आर्मी के लड़ाके दो भागों में बंट गए हैं. दोनों ने बंधक बनाई गई ट्रेन को दो तरफ से घेर रखा है. ऐसे में पाकिस्तान की सेना किसी भी तरफ से बंधकों को छुड़ाने की कोशिश नहीं कर पा रही है. वहीं, बलोच आर्मी ने ट्रेन हाइजैक का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि ट्रेन सामान्य गति से जा रही है और तभी धमाका होता है और ट्रेन रुक जाती है. ट्रेन के रुकने की जगह के आसपास पहाड़ियों में बीएलए के लड़ाके भी दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि जाफर एक्सप्रेस 11 मार्च की सुबह 9 बजे पेशावर के लिए रवाना हुई थी. ट्रेन दोपहर 1:30 बजे सिब्बी स्टेशन पहुंचने वाली थी, लेकिन तभी बोलान के माशफाक टनल के पास ट्रेन पर हमला हो गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 'हर गोली के जवाब में 10 बंधक मारेंगे...', BLA की PAK सरकार को चेतावनी

धमाके से उड़ा दी टनल नंबर-8

जिस जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक किया गया है, वह पाकिस्तान के क्वेटा से 11 मार्च की सुबह करीब 9 बजे पेशावर के लिए रवाना हुई थी. इस ट्रेन को दोपहर 1.30 बजे सिब्बी पहुंचना था. लेकिन बोलान के माशफाक टनल में हमला हुआ. ट्रेन जहां से गुजर रही थी, वह पहाड़ी इलाका है. यहां 17 सुरंगें हैं, जिस कारण ट्रेन की रफ्तार धीमी करना पड़ी, जिसका फायदा उठाकर बीएलए ने माशफाक में टनल नंबर-8 को उड़ा दिया. इससे ट्रेन बेपटरी हो गई और ट्रेन को हाईजैक कर लिया गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement