scorecardresearch
 

बलूचिस्तान: क्वेटा में मस्जिद में धमाका, 15 लोगों की मौत

बलूचिस्तान के क्वेटा की एक मस्जिद में धमाका हो गया. इसमें एक पुलिस अधिकारी समेत 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल बताए जा रहे हैं. 

Advertisement
X
बलूचिस्तान की मस्जिद में धमाका (Photo- Aajtak)
बलूचिस्तान की मस्जिद में धमाका (Photo- Aajtak)

Advertisement

  • बलूचिस्तान के क्वेटा की मस्जिद में धमाका
  • पुलिस अधिकारी समेत 15 लोगों की मौत, 13 घायल

बलूचिस्तान के शहर क्वेटा में शुक्रवार को एक मस्जिद में धमाका हो गया. इसमें एक पुलिस अधिकारी समेत 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इलाके के सभी अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है. पुलिस अधिकारी की पहचान डीएसपी हाजी अमन उल्लाह के रूप में की गई है.

इस बीच, जांच एजेंसियों ने इलाके को घेर लिया है. लॉ एनफोर्समेंट एजेंसियों ने सबूतों की तलाश के लिए इलाके को घेरा है. इसमें डीएसपी हाजी अमन उल्लाह और मस्जिद के इमाम के साथ 15 लोगों की मौत हो गई है. बाकी लोगों की पहचान अभी नहीं हो पाई है.

पुलिस ने घटनास्थल पर बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है. रेस्क्यू टीम घायलों की देखरेख के लिए घटनास्थल पर मौजूद है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना की जांच चल रही है.

Advertisement

हालांकि, अभी तक किसी ने इस धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है. पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता ने कहा कि फ्रंटियर कॉर्प (एफसी) का एक दल बलूचिस्तान के सैनिक घटना स्थल पर पहुंच गया है. क्षेत्र को बंद कर दिया गया है. पुलिस के साथ संयुक्त तलाशी अभियान चला रहे हैं. पुलिस और प्रशासन को हर संभव सहायता दी जाए.

मालूम हो कि तीन दिन पहले ही क्वेटा में सुरक्षा बलों के एक वाहन के पास हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे.

Advertisement
Advertisement