scorecardresearch
 

Balochistan Train Hijack: PAK सरकार ने क्वेटा भेजे 200 से ज्यादा ताबूत, 100 यात्री अब भी BLA के कब्जे में

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हुए ट्रैन हाइजैक से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है. पाकिस्तान सरकार ने बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में 200 से ज्यादा ताबूत भेजे हैं, जिसके बाद अब आशंका जताई जा रही है कि मृतकों का आंकड़ा उससे कहीं ज्यादा हो सकता है, जितना बताया जा रहा है.

Advertisement
X
Balochistan train hijack (Photo Gemini AI)
Balochistan train hijack (Photo Gemini AI)

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हुए ट्रेन हाइजैक में बड़ी तादाद में लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है. ऐसा इसलिए, क्योंकि पाकिस्तान की सरकार ने 200 से ज्यादा ताबूत बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा भेजे हैं.

Advertisement

पाकिस्तान रेलवे के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि बलूचिस्तान के बोलन भेजने के लिए 200 से ज्यादा ताबूत क्वेटा लाए गए हैं. ट्रैन हाइजैक की घटना को अब तक 28 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं और अब तक पाकिस्तान की सेना सभी बंधकों को नहीं छुड़ा पाई है. हालांकि, पाकिस्तान दावा कर रहा है कि ये ताबूत प्रोटोकॉल के तहत भेजे गए हैं, ताकि बुरी स्थिति में इनका इस्तेमाल किया जा सके.

BLA के 27 लोग मारे जाने का दावा

पाकिस्तानी मीडिया ने कुछ समय पहले दावा किया था कि 155 यात्रियों को अब तक छुड़ा लिया गया है और रेस्क्यू ऑपरेशन में बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA)के 27 लोग मारे गए हैं. हालांकि, अब भी जाफर एक्सप्रेस में सवार 100 से ज्यादा यात्री बंदूकधारियों के कब्जे में हैं. BLA ने अपने आखिरी अपडेट में 30 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने का दावा किया था. हालांकि, काफी समय से BLA की तरफ से कोई आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: बलोच आर्मी ने Video जारी कर बताई ट्रेन हाईजैक की पूरी क्रोनोलॉजी

बंधकों के बीच बैठाए सुसाइड बॉम्बर्स 

पाकिस्तान की सेना बंधक बनाए गए यात्रियों को छुड़ाने के लिए काफी कोशिशें कर रही है, लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन में कई तरह की परेशानियां सामने आ रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीएलए ने बंधकों के बीच अपने सुसाइड बॉम्बर्स बिठा रखे हैं. बॉम्बर्स ने सुसाइड जैकेट पहन रखी है, जिससे सुरक्षाबलों के लिए बंधकों को छुड़ाना मुश्किल हो गया है.

अमेरिका

धमाका होने के बाद बनाया बंधक

बलोच आर्मी ने ट्रेन हाइजैक का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि ट्रेन सामान्य गति से जा रही है और तभी धमाका होता है और ट्रेन रुक जाती है. ट्रेन के रुकने की जगह के आसपास पहाड़ियों में बीएलए के लड़ाके भी दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि जाफर एक्सप्रेस 11 मार्च की सुबह 9 बजे पेशावर के लिए रवाना हुई थी. ट्रेन दोपहर 1:30 बजे सिब्बी स्टेशन पहुंचने वाली थी, लेकिन तभी बोलान के माशफाक टनल के पास ट्रेन पर हमला हो गया.

ये भी पढ़ें: PAK का नया पैंतरा, बलूचिस्तान ट्रेन हाइजैक के पीछे बता दिया भारत का हाथ

धमाके से उड़ा दी टनल नंबर-8

जिस जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक किया गया है, वह पाकिस्तान के क्वेटा से 11 मार्च की सुबह करीब 9 बजे पेशावर के लिए रवाना हुई थी. इस ट्रेन को दोपहर 1.30 बजे सिब्बी पहुंचना था. लेकिन बोलान के माशफाक टनल में हमला हुआ. ट्रेन जहां से गुजर रही थी, वह पहाड़ी इलाका है. यहां 17 सुरंगें हैं, जिस कारण ट्रेन की रफ्तार धीमी करना पड़ी, जिसका फायदा उठाकर बीएलए ने माशफाक में टनल नंबर-8 को उड़ा दिया. इससे ट्रेन बेपटरी हो गई और ट्रेन को हाईजैक कर लिया गया.

Advertisement

पूरी प्लानिंग के साथ दिया अंजाम

हमले को BLA ने पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया. BLA के लड़ाके पहले से ही घात लगाकर बैठे थे. हमले के लिए BLA ने अपने सबसे घातक लड़ाके मजीद ब्रिगेड और फतेह को तैयार किया था. सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी सेना के ऑपरेशन के कारण बीएलएल के लड़ाके दो अलग-अलग ग्रुपों में बंटकर ट्रेन को घेरे हुए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement