scorecardresearch
 

हाथ पर पट्टी, चोटिल आंख... पेजर हमले में घायल लेबनान में ईरान के राजदूत की तस्वीर आई सामने, बेरूत लौटने को तैयार

लेबनान में सितंबर में सीरियल ब्लास्ट हुए थे. हिज्बुल्लाह द्वारा कम्युनिकेशन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले पेजर्स में हुए धमाकों में 3000 से ज्यादा लोग घायल हुए थे और करीब 40 की मौत हुई थी. घायलों में हिज्बुल्लाह के लड़ाके और स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल थे.

Advertisement
X
लेबनान में ईरान के राजदूत ने ईरानी विदेश मंत्री से की मुलाकात
लेबनान में ईरान के राजदूत ने ईरानी विदेश मंत्री से की मुलाकात

इजरायल के पेजर हमले में घायल हुए लेबनान में ईरान के राजदूत जल्द बेरूत लौट सकते हैं. मंगलवार को ईरान की तरफ से जारी तस्वीरों में लेबनान में ईरान के राजदूत, मोजतबा अमानी और ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची मुलाकात करते नजर आए. तस्वीरों में अमानी की चोटिल आंख और हाथ पर बंधी पट्टी नजर आ रही है.

Advertisement

इलाज के बाद लेबनान लौट जाएंगे अमानी

ईरान की सरकारी मीडिया ने कहा कि अमानी ड्यूटी पर लौटने के लिए फिर से तैयार हैं. मोजतबा अमानी ने हाल ही में विदेश मंत्री अब्बास अराघची से मुलाकात की. कुछ महीने पहले इजरायल द्वारा लेबनान में किए गए पेजर हमलों के दौरान लगी चोटों का इलाज पूरा होने के बाद अमानी लेबनान लौट जाएंगे.

ईरानी राजदूत के सुरक्षाकर्मी के पास रखा था पेजर

लेबनान में सितंबर में सीरियल ब्लास्ट हुए थे. हिज्बुल्लाह द्वारा कम्युनिकेशन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले पेजर्स में हुए धमाकों में 3000 से ज्यादा लोग घायल हुए थे और करीब 40 की मौत हुई थी. घायलों में हिज्बुल्लाह के लड़ाके और स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल थे. 

इस हमले में ईरान के राजदूत मोजतबा अमानी भी घायल हुए थे. कहा गया था कि ईरानी राजदूत जिस पेजर ब्लास्ट में घायल हुए, वो उनके सिक्योरिटी गार्ड के पास था. अब लेबनान में हुए पेजर अटैक को लेकर पहली बार इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का बयान सामने आया है. 

Advertisement

नेतन्याहू ने दी थी पेजर हमलों की मंजूरी

नेतन्याहू ने रविवार को पुष्टि की कि उन्होंने ही सितंबर में लेबनान स्थित आतंकवादी समूह हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर पेजर हमले को मंजूरी दी थी, जिसमें लगभग 40 आतंकवादी मारे गए और 3,000 से अधिक घायल हो गए. नेतन्याहू के प्रवक्ता ओमर दोस्तरी ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया, 'नेतन्याहू ने रविवार को पुष्टि की कि उन्होंने लेबनान में पेजर ऑपरेशन को हरी झंडी दी थी.'

Live TV

Advertisement
Advertisement