scorecardresearch
 

वैलेंटाइन्स-डे पर सेक्स नहीं, मंदिर जाएं युवा

दो दिन बाद प्रेम दिवस यानी वैलेंटाइन्स-डे है और बैंकॉक के अधिकारियों ने युवाओं से इस दिन सेक्स न करने की अपील की है. अधिकारियों ने युवाओं से इस वैलेंटाइन्स डे पर सेक्स करने की बजाय मंदिर जाने की गुजारिश की है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

दो दिन बाद प्रेम दिवस यानी वैलेंटाइन्स-डे है और बैंकॉक के अधिकारियों ने युवाओं से इस दिन सेक्स न करने की अपील की है. अधिकारियों ने युवाओं से इस वैलेंटाइन्स डे पर सेक्स करने की बजाय मंदिर जाने की गुजारिश की है.

Advertisement

थाईलैंड के जन स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक टीनेज प्रेग्नेंसी के मामले में थाईलैंड दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों में सबसे आगे है. टूरिस्ट फ्रेंडली थाईलैंड में 14 फरवरी को मनाया जाने वाला वैलेंटाइन्स-डे काफी मशहूर है. लेकिन बैंकॉक का मेट्रोपॉलिटन एडमिनिस्ट्रेशन, टीनेजर्स की लव-मेकिंग को लेकर चिंतित है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो थाईलैंड के बच्चे सेक्स करने के लिए वैलेंटाइन्स-डे को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं.

शहर प्राधिकरण के अधिकारी पिरापोंग सिचेउआ ने कहा कि अगर बच्चे सही में एक-दूसरे से प्यार करते हैं, तो सेक्स करने की बजाय, परिंदों और मछलियों को आजाद करना चाहिए या फिर मंदिर जाना चाहिए. थाईलैंड गे-बार, नाइटक्लबों, और मसाज पार्लर जैसी जगहों के लिए बदनाम है. स्वास्थ्य मंत्रालय के रोग नियंत्रक विभाग के प्रमुख सोफोन मेक्थॉन के अनुसार इस अवसर पर हाई-स्कूलों में कन्डोम वेंडिंग मशीनें लगाने की भी योजना है.

Advertisement

जब 2010 में ऐसी योजना का स्कूल में आयोजन हुआ था, तो ज्यादातर छात्रों ने इसका समर्थन किया था. लेकिन अभिभावक इसके खिलाफ थे. माता-पिता को डर था कि ये मशीनें युवाओं को सेक्स के लिए प्रोत्साहित कर सकती हैं. शहर की एक यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले 21 वर्षीय छात्र ने बड़ी बेबाकी से कहा, सेक्स करने से किसी को रोकना असंभव है, पर हां सार्वजनिक स्थानों पर आप उन्हें ऐसा करने से रोक सकते हैं.

Advertisement
Advertisement