scorecardresearch
 

बैंकॉक धमाका: फरार संदिग्ध ने भागने के लिए चुना दिल्ली का रास्ता!

पिछले माह थाईलैंड के ब्रह्मा मंदिर में हुए घातक विस्फोटों के मामले में मलेशियाई पुलिस ने एक पाकिस्तानी समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है. जबकि एक संदिग्ध तुर्की फरार होने में कामयाब रहा है. जांच में यह बात सामने आई कि वह एक चीनी नागरिक है और फरार होने के लिए उसने भारत का रास्ता चुना था.

Advertisement
X
बैंकॉक में बीते महीने हुआ था धमाका
बैंकॉक में बीते महीने हुआ था धमाका

पिछले माह थाईलैंड के ब्रह्मा मंदिर में हुए घातक विस्फोटों के मामले में मलेशियाई पुलिस ने एक पाकिस्तानी समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है. जबकि एक संदिग्ध तुर्की फरार होने में कामयाब रहा है. जांच में यह बात सामने आई कि वह एक चीनी नागरिक है और फरार होने के लिए उसने भारत का रास्ता चुना था.

Advertisement

बैंकॉक धमाके में 20 लोग मारे गए थे. शुरुआती जांच में पुलिस को पता लगा था कि अब्दुलरहमान उर्फ इजान नाम का शख्स इस हमले का मास्टर माइंड है और उसी ने धमाके को लेकर निर्देश दिए थे. हालांकि बाद यह पता चला कि इजान विस्फोट से एक दिन पहले यानी 16 अगस्त को बांग्लादेश जाने वाले विमान में सवार होकर थाईलैंड से निकल गया था.

30 अगस्त को बांग्लादेश से आया था दिल्ली
थाईलैंड पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि संदिग्ध आरोपी 30 अगस्त को बांग्लादेश से गुजरा और नई दिल्ली से अबू धाबी होते हुए तुर्की पहुंचा. वह ढाका से नई दिल्ली पहुंचा और दिल्ली से अबू धाबी के लिए विमान में सवार हुआ. वह 31 अगस्त को तुर्की के इस्तांबुल शहर पहुंचा.

थाईलैंड की पुलिस ने इंटरपोल से मांगी मदद
थाई अधिकारियों ने पिछले माह हुए दोहरे विस्फोटों के इस मामले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक मीरेली यूसुफू ने कथित मास्टरमाइंड के रूप में अब्दुलरहमान की पहचान की, जिसे इजान नाम से भी जाना जाता है. थाईलैंड की पुलिस ने इंटरपोल के जरिए बांग्लादेश से भी मदद मांगी है ताकि देश के एरावन ब्रह्मा मंदिर में हुए घातक विस्फोटों के मास्टरमाइंड का पता लगाया जा सके.

Advertisement
Advertisement