scorecardresearch
 

यूनुस सरकार का कट्टरपंथी एजेंडा, हिज्ब-उत-तहरीर के मेंबर को बना दिया बांग्लादेश का गृह सचिव

बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार का कट्टरवादी एजेंडा एक बार फिर खुलकर सामने आ गया है. यूनुस सरकार ने कट्टरवादी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (HUT) के संस्थापक सदस्य नसीमुल गनी को नया गृह सचिव नियुक्त किया है.

Advertisement
X
Muhammad Yunus/Nasimul Gani (File Photo)
Muhammad Yunus/Nasimul Gani (File Photo)

बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार का कट्टरवादी एजेंडा एक बार फिर खुलकर सामने आ गया है. यूनुस सरकार ने कट्टरवादी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (HUT) के संस्थापक सदस्य नसीमुल गनी को नया गृह सचिव नियुक्त किया है.

Advertisement

बता दें कि हिज्ब-उत-तहरीर संगठन पर जमात-ए-इस्लामी आंदोलन और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम के साथ मिलकर छात्र आंदोलन को हाईजैक करने का आरोप है. इस आंदोलन के बाद ही अगस्त महीने में प्रधानमंत्री शेख हसीना को पद से हटना पड़ा था.

भारत से जुड़ी पोस्ट को लेकर हुई थी आलोचना

इस वक्त बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का शासन है, जिसकी कमान मुहम्मद यूनुस संभाल रहे हैं. उनके करीबी सहयोगी महफूज आलम भी कथित तौर पर HUT से जुडे़ हुए हैं. आलम को हाल ही में उस समय आलोचना का सामना करना पड़ा था, जब उन्होंने सोशल मीडिया पर भारतीय क्षेत्र पर कब्जे की वकालत करती हुई एक विवादास्पद पोस्ट की थी.

24 साल पहले हुई थी कट्टरपंथी संगठन की स्थापना

HUT की बांग्लादेश शाखा की स्थापना 2000 में गनी और कवसर शाहनवाज ने ढाका विश्वविद्यालय के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन संस्थान के पूर्व संकाय सदस्य सैयद गुलाम मौला की देखरेख में की थी. यह बीएनपी-जमात-ए-इस्लामी गठबंधन के शासन के दौरान हुआ था. 

Advertisement

हसीना की सरकार ने HUT को कर दिया था प्रतिबंधित

बता दें कि पंद्रह साल पहले 2009 में शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग की सरकार ने HUT को प्रतिबंधित कर दिया था. 2013 से HUT के कई नेता और कार्यकर्ता आतंकी हमलों में शामिल रहे हैं, जिनमें कई लोगों की जानें गई हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement