scorecardresearch
 

बांग्लादेशः ब्लॉगरों की हत्या करने वाले इस्लामी चरमपंथी गुट पर बैन

सोमवार को बांग्लादेश ने धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगरों पर हमले और उनकी हत्या करने के आरोप में एक इस्लामी चरमपंथी गुट पर बैन लगा दिया है. 'अंसा-रुल्लाह बांग्ला टीम' यानी एबीटी नाम के इस गुट पर हाल ही में तीन ब्लॉगरों की हत्या का आरोप है.

Advertisement
X
ब्लॉगर अनंत बिजॉय दास (फाइल)
ब्लॉगर अनंत बिजॉय दास (फाइल)

सोमवार को बांग्लादेश ने धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगरों पर हमले और उनकी हत्या करने के आरोप में एक इस्लामी चरमपंथी गुट पर बैन लगा दिया है. 'अंसा-रुल्लाह बांग्ला टीम' यानी एबीटी नाम के इस गुट पर हाल ही में तीन ब्लॉगरों की हत्या का आरोप है.

गृह राज्य मंत्री असादु्ज्जामन खान कमल के मुताबिक, पुलिस रिपोर्ट के आधार पर एबीटी को बैन किया गया है. यह छठा ऐसा इस्लामिक चरमपंथी संगठन होगा जिस पर बांग्लादेश सरकार ने पाबंदी लगाई गई है. इससे पहले हिज्ब-उत-तहरीर, जमातुल मुजाहीद्दिन बांग्लादेश, हरकतउल जिहाद बांग्लादेश, जगराता मुस्लिम जनाता ऑफ बांग्लादेश और शहादत-ए-अल-हिकमा पर पाबंदी लगाई गई थी.

बताते चलें कि बांग्लादेश में धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगरों पर जानलेवा हमले बढ़ते ही जा रहे हैं. कुछ साल पहले इस्लामिक कट्टरपंथियों ने इस्लाम के खिलाफ लिखने वाले ब्लॉगरों पर लगाम लगाने के लिए ईश-निंदा कानून की मांग की थी.

फरवरी में बांग्लादेशी मूल के अमरीकी नागरिक अविजित रॉय की सबसे पहले ढ़ाका में हत्या की गई थी. मार्च में ब्लॉगर वाशीकुर रहमान और मई में अनंत बिजॉय दास की हत्या कर दी गई. अनंत बिजॉय दास मुक्तो-मोना वेबसाइट के लिए ब्लॉग लिखते थे. इस वेबसाइट को अवीजीत रॉय चलाते थे.

Advertisement
Advertisement