scorecardresearch
 

बांग्लादेश में विपक्ष के बहिष्कार के बावजूद मतदान शुरू, 147 सीटों में ही होगी वोटिंग

बांग्लादेश में नई संसद निर्वाचित करने के लिए रविवार को विपक्ष के बहिष्‍कार के बावजूद वोटिंग शुरू हो गई. चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा कि बीएनपी (बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी) और सहयोगी दलों की हिस्सदारी के बिना चुनाव 300 सीटों में से मात्र 147 सीटों पर ही कराए जाएंगे. अन्य सीटों पर उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया जाएगा.

Advertisement
X
बांग्लादेश में मतदान
बांग्लादेश में मतदान

बांग्लादेश में नई संसद निर्वाचित करने के लिए रविवार को विपक्ष के बहिष्‍कार के बावजूद वोटिंग शुरू हो गई. चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा कि बीएनपी (बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी) और सहयोगी दलों की हिस्सदारी के बिना चुनाव 300 सीटों में से मात्र 147 सीटों पर ही कराए जाएंगे. अन्य सीटों पर उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया जाएगा.

Advertisement

मुख्य विपक्षी दल बीएनपी के समर्थकों ने 48 घंटे की देशव्यापी हड़ताल शुरू की है. विपक्षी दल के कार्यकर्ताओं के चुनाव टालने के आखिरी प्रयास में हड़ताल करने के दौरान दो लोग मारे गए, जबकि कई मतदान केंद्रों और एक ट्रेन को आग लगा दी गई. रविवार को जगह जगह सुरक्षा नाके लगाए गए ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके. समाचार पत्र डेली स्टार ने खबर दी है कि अन्य स्थानों के साथ-साथ राजशानी, निफमारी, नरसिंगदी, किशोरगंज, फेनी, कुरीग्राम और नतोरे जिलों में हिंसा हुई है.

बीएनपी प्रमुख खालिदा जिया ने इस चुनाव को कलंकित दिखावा करार दिया है जबकि सत्‍तासीन अवामी लीग ने कहा है हम भारी बहुमत से विजयी होंगे.

Advertisement
Advertisement