दक्षिणी बांग्लादेश में एक बस हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 22 लोग घायल हुए हैं. यात्रियों से भरी बस नियंत्रण खोने के बाद पहले एक पेड़ से टकराई और फिर खाई में जा गिरी.
फरीदपुर जिले के भंगा इलाके में गुरुवार की सुबह यह हादसा हुआ. बस ढाका से दक्षिणी जिले बारीसाल जा रही थी.
हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. हालांकि यात्रियों का कहना है कि ड्राइवर अचानक से नियंत्रण खो बैठा. यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मरने वालों में ड्राइवर भी शामिल है या नहीं.
असुरक्षित ड्राइविंग और ढीले ढाले प्रवर्तन के चलते बांग्लादेश में सड़क हादसे आम हो गए हैं. शोधकर्ताओं का कहना है बांग्लादेश में हर साल करीब 12,000 हजार लोग सड़क हादसे में मारे जाते हैं.