बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) एएमएम नासिर उद्दीन ने कहा कि चुनाव आयोग का एकमात्र एजेंडा देश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और विश्वसनीय चुनाव कराना है. सरकारी समाचार एजेंसी बीएसएस के अनुसार नासिर उद्दीन ने कहा कि हमारा केवल एक एजेंडा है- 18 करोड़ बांग्लादेशियों की आकांक्षाओं के अनुरूप निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराना. इसके अलावा हमारा कोई अन्य एजेंडा नहीं है.
मुख्य चुनाव आयुक्त ने यह बात सातवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कही. उन्होंने कहा कि मतदान जनता का अधिकार है, जिसे हमने कड़े संघर्ष के बाद हासिल किया है. अब हम इस अधिकार को मजबूत करने और एक सुंदर और स्वीकृत चुनाव कराने की कोशिश कर रहे हैं. नासिर उद्दीन ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि इस बार मतदान को अपना कर्तव्य समझें और स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने में अपनी भूमिका निभाएं.
राजनीतिक दलों में सहमति जरूरी
नासिर उद्दीन ने कहा कि राजनीतिक दलों के बीच विभिन्न राय और मतभेद लोकतंत्र की सुंदरता है, लेकिन चुनाव की प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए राजनीतिक दलों के बीच सहमति बेहद जरूरी है. नासिर उद्दीन ने इशारों-इशारों में कहा कि कोई भी चुनाव में धांधली कर भले ही जीत जाए, लेकिन इतिहास बताता है कि ऐसी जीत ज्यादा समय तक टिकती नहीं है. यह टिप्पणी उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के संदर्भ में की, जो लगातार चार बार चुनाव जीतने के बाद अगस्त 2024 में जनविरोध प्रदर्शनों के चलते सत्ता से बेदखल हो गई थीं. हसीना की विदाई के बाद मोहम्मद यूनुस की अगुआई में एक अंतरिम सरकार बनाई गई थी.
राष्ट्रीय सहमति आयोग को जिम्मेदारी देने का सुझाव
मुख्य चुनाव आयुक्त ने सुझाव दिया कि राष्ट्रीय सहमति आयोग (National Consensus Commission) सभी राजनीतिक दलों से यह लिखित प्रतिज्ञा ले सकता है कि वे चुनाव आचार संहिता का पालन करेंगे और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने में पूरा सहयोग देंगे. नासिर उद्दीन ने कहा कि शायद मैं ज्यादा बोल रहा हूं, लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि राष्ट्रीय सहमति आयोग एक नया एजेंडा ला सकता है, जिसमें सभी राजनीतिक दलों से लिखित में यह वचन लिया जाए कि वे चुनाव आचार संहिता का पालन करेंगे और निष्पक्ष चुनाव में सहयोग करेंगे.