scorecardresearch
 

बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ के बाद 22 जिलों में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात, कई इलाकों में तनाव

Bangladesh Durga Puja Attack: बांग्लादेश में दुर्गा पूजा पंडाल को निशाना बनाया गया था, जिसके बाद वहां कई इलाकों में हिंसा जारी है. फिलहाल 22 जिलों में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात है.

Advertisement
X
बांग्लादेश में दुर्गा पूजा समारोह के दौरान हमला हुआ था (फोटो - ट्विटर)
बांग्लादेश में दुर्गा पूजा समारोह के दौरान हमला हुआ था (फोटो - ट्विटर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ हुई थी
  • हिंसा में अबतक तीन लोगों की मौत, कई घायल

Bangladesh Durga Puja Attack: बांग्लादेश में दुर्गा पूजा समारोह के दौरान कुछ अज्ञात बदमाशों ने हिंदुओं के मंदिरों को क्षतिग्रस्त कर दिया था, जिसको लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है. एक तरफ बांग्लादेश के 22 जिलों में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई है. वहीं भारत ने भी इस मसले पर बांग्लादेश संग बात की है. 

Advertisement

हिंदुओं के मंदिरों के क्षतिग्रस्त होने के बाद वहां कई इलाकों में तनाव है. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.

बांग्लादेश में क्यों हुआ था बवाल

कमीला में एक स्थानीय मंदिर बुधवार को सोशल मीडिया पर मचे बवाल का केंद्र बिंदु बन गया था. इसके बाद हिंसक घटनाएं बढ़ीं. इसमें खबर उड़ी कि इस दुर्गा पंडाल में कुरान की बेअदबी की गई है, जिसके बाद बवाल शुरू हुआ.
जानकारी मिली है कि चांदपुर के हाजीगंज, चटगांव के बांसखली और कॉक्स बाजार के पेकुआ में हिंदू मंदिरों को नुकसान पहुंचाये जाने की घटनाएं हुई हैं.

22 जिलों में बीजीबी की तैनाती

न्यूज एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक, बांग्लादेश पुलिस त्वरित कार्रवाई बटालियन (आरएबी) अपराध एवं आतंकवाद रोधी इकाई और अर्द्धसैनिक बल ‘बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश’ (बीजीबी) को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तैनात किया गया. बांग्लादेर सरकार ने दुर्गा पूजा समारोह के दौरान हिंदू मंदिरों पर कई हमलों के बाद 22 जिलों में बीजीबी की तैनाती की है.

Advertisement

भारत इस मसले पर लगातार बांग्लादेश के संपर्क में है. विदेश मंत्रालय की तरफ से प्रवक्ता ने बुधवार को बताया, 'भारत सरकार की इसपर नजर है. देखा गया है कि बांग्लादेश सरकार ने स्थिति को काबू में लाने के लिए उचित कदम उठाए हैं.'

 

Advertisement
Advertisement