scorecardresearch
 

बांग्लादेश में कल होंगे आम चुनाव, क्या शेख हसीना चौथी बार बनाएंगी सरकार?

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व में सत्तारूढ़ अवामी लीग (एएल) चुनावी मैदान में है. लेकिन इस बार एएल को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि बांग्लादेश राष्ट्रवादी पार्टी (BNP) एएल को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है.

Advertisement
X
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना

बांग्लादेश में कल (7 जनवरी) आम चुनाव होने हैं. इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. हालांकि चुनाव के 2 दिन पहले यानी शनिवार रात को ढाका के गोपीबाग इलाके में एक ट्रेन में उपद्रवियों ने आग लगा दी गई थी. इसमें 5 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद मुख्य विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और उसके सहयोगियों ने प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे और "स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव" के लिए कार्यवाहक सरकार के गठन की मांग करते हुए चुनाव प्रक्रिया का पूर्ण बहिष्कार करने का आह्वान किया है.

Advertisement

वहीं, प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व में सत्तारूढ़ अवामी लीग (एएल) चुनावी मैदान में है. लेकिन इस बार एएल को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि बांग्लादेश राष्ट्रवादी पार्टी (BNP) एएल को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है. साथ ही सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन का हवाला देते हुए चुनाव के बहिष्कार से राजनीतिक परिदृश्य और जटिल हो गया है.

चुनाव में 2 हजार उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे. इस बार सैकड़ों निर्दलीय भी चुनावी ताल ठोकेंगे. कल होने वाले चुनाव से पहले बैलट बॉक्स सील किए गए. साथ ही उन्हें बोरियों में भरकर राजधानी ढाका और देशभर में मतदान केंद्रों के लिए भेजे गए.

चुनावों के शेड्यूल की घोषणा करते हुए बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त काजी हबीबुल अवल ने कहा कि चुनाव 7 जनवरी को होंगे. मतदान सुबह 8 बजे शुरू होगा और यह शाम 4 बजे तक जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारा चुनाव न केवल राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देखा जाए. वहीं, भारत से तीन सहित 100 से अधिक विदेशी पर्यवेक्षक बांग्लादेश में आम चुनाव की निगरानी के लिए शुक्रवार को ढाका पहुंचे. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की सत्तारूढ़ अवामी लीग को लगातार चौथी बार चुनाव जीतने की उम्मीद है. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement