scorecardresearch
 

बांग्लादेश में हिंदू गायक के 140 साल पुराने घर में भीड़ ने लगाई आग, फ्रांस के राष्ट्रपति भी कर चुके हैं दौरा

खबर है कि इस लूटपाट और आगजनी में उनके 3000 म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स भी बर्बाद हो गए जिनमें से कई को उन्होंने अपने हाथ से बनाया था. राहुल आनंद गीत बैंट जोलेर गान चलाते हैं.

Advertisement
X
हिंदू गायक के इसी घर को भीड़ ने जलाया. कभी मैक्रों ने किया था दौरा
हिंदू गायक के इसी घर को भीड़ ने जलाया. कभी मैक्रों ने किया था दौरा

बांग्लादेश में शेख हसीना के इस्तीफे और देश छोड़ने के बाद भी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. हिंसक भीड़ हिंदुओं को निशाना बना रही है. इसी बीच, हिंसक भीड़ ने मंगलवार को बांग्लादेश के मशहूर लोक गायक राहुल आनंद के घर में आग लगा दी. लूटपाट की. हालांकि, रिपोर्ट के अनुसार, इस हमले से पहले ही राहुल आनंद अपने परिवार के साथ भाग निकले थे.

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार, भीड़ ने उनके 140 साल पुराने इस आवास को लूटने के बाद जलाया. इस लूटपाट और आगजनी में उनके 3000 म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स भी बर्बाद हो गए जिनमें से कई को उन्होंने अपने हाथ से बनाया था. राहुल आनंद गीत बैंट जोलेर गान चलाते हैं.

फ्रांसिसी राष्ट्रपति ने भी किया था दौरा

लोकप्रिय लोक बैंक 'जोलेर गान' के अगुवा राहुल आनंद के घर पर हमेशा लोगों की भीड़ लगी रहती थी. साल 2023 में जब फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ढाका का दौरा किया था तब वे इस 140 साल पुराने ऐतिहासिक घर पहुंचे थे.

इस बैंड से जुड़े एक पुराने साथी सैफुल जरनल ने मीडिया को बताया, 'हमारे प्रिय राहुल दा के 3000 से अधिक संगीत वाद्ययंत्र, जिन्हें उन्होंने वर्षों से प्यार और देखभाल के साथ खुद डिजाइन किया था उसे नष्ट कर दिया गया है. वाद्ययंत्रों और अन्य घरेलू चीजों का अनुमानित मूल्य 10 लाख टका से अधिक है.' उन्होंने बताया कि गायक ने इन हमलों से बचने के लिए एक गुप्त स्थान पर शरण ली है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में गुस्साई भीड़ ने प्रोड्यूसर और फिल्म स्टार बेटे की पीट-पीटकर की हत्या, भारतीय बंगाली फिल्मों से भी था कनेक्शन

जो हाथ लगा सब तोड़ दिया

द डेली स्टार ने एक करीबी पारिवारिक सूत्र का हवाला देते हुए बताया कि हमलावर मुख्य गेट तोड़कर घर के अंदर घुस गए और फिर जो कुछ भी उनके हाथ लगा, उसे लेकर वहां तोड़फोड़ करने लगे. उन्होंने राहुल आनंद के संगीत वाद्ययंत्रों के साथ-साथ पूरे घर में आग लगा दी.बता दें कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हमले बढ़ गए हैं. 

बांग्लादेश के 27 जिलों में हिंदुओं पर हमले
बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से बड़े पैमाने पर हिंसा जारी है. इस बीच देश के 27 जिलों में हिंदुओं पर हमले की खबरें हैं. कहा जा रहा है कि बड़े पैमाने पर मंदिरों को भी निशाना बनाया जा रहा है.बांग्लादेश के जमात-ए-इस्लामी ने स्वीकार किया है कि बांग्लादेश में शेख हसीना के इस्तीफे के बाद अल्पसंख्यकों को निशाना जा रहा है. उन्होंने ये भी स्वीकार किया कि हिंदू मंदिरों को भी निशाना बनाया जा रहा है. वहीं, बांग्लादेश में अवामी पार्टी के नेताओं को भी मारा जा रहा है.उनके घरों में आग लगाई जा रही है. अधिकारी हों या जज. मौजूदा समय में वहां कोई भी सुरक्षित नहीं हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement