scorecardresearch
 

बांग्लादेश के मंत्री ने कहा- ढाका हमला चुनी हुई सरकार को अस्‍थ‍िर करने के लिए

हक ने भारतीय लड़की तारिषी की हत्या पर दुख जताते हुए कहा कि हम सोमवार को आर्मी स्टेडियम में उन्हें राष्ट्रीय सम्मान देंगे और उनके शरीर को भारतीय समुदाय को सौंपेंगे.

Advertisement
X
सूचना एवं प्रसारण मंत्री हसन उल हक इनु
सूचना एवं प्रसारण मंत्री हसन उल हक इनु

Advertisement

बांग्‍लादेश के सूचना एवं प्रसारण मंत्री हसन उल हक इनु ने ढाका में हुए आतंकी हमले पर कहा कि आईएसआई के पूर्व में जमात-ए-इस्लामी के आर्म कैडर के साथ संबंध रहे हैं. हाल ही में अंडर कवर के रूप में पाक दूतावास में काम कर रहे कई राजनयिकों को देश के बाहर किया गया था, क्योंकि वे आर्म्‍स के नेटवर्क से जुड़े हुए थे.

उन्होंने कहा कि हमले में जो लड़के मारे गए, दोनों के बीच कनेक्‍शन अभी तक पता नहीं चल पाया है. हक ने कहा, 'ढाका हमला घरेलू आतंकियों ने किया है और वे चुनी हुई सरकार को अस्‍थ‍िर करना चाहते हैं. यह धर्म या लोगों पर हमला नहीं था, बल्‍क‍ि सरकार पर हमला था.'

तारिषी की मौत पर दुख
हक ने भारतीय लड़की तारिषी की हत्या पर दुख जताते हुए कहा कि हम सोमवार को आर्मी स्टेडियम में उन्हें राष्ट्रीय सम्मान देंगे और उनके शरीर को भारतीय समुदाय को सौंपेंगे.

Advertisement

सूचना प्रसारण मंत्री ने कहा कि बीते तीन साल में ब्‍लॉगर्स, लेखकों, मस्‍ज‍िदों के इमामों, हिंदू पु‍जारियों, बौद्ध संतों पर हमला हुआ है. हम पर 20 से ज्‍यादा हमले हुए हैं. 60 से ज्‍यादा लोग हिरासत में लिए गए हैं.

घर में पनप रहा आतंक
हमले में आईएसआईएस का हाथ होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह घर में पनप रहे आतंकवाद की वजह से हुआ है. वे संगठनात्‍मक तौर पर किसी इंटरनेशनल नेटवर्क से नहीं जुड़े हुए हैं.’ हक ने कहा, '70-80 के दशक में पाकिस्तानी नेटवर्क सीमापार आतंकवाद और दूसरी चीजों में बेहद ऐक्टिव था.'

Advertisement
Advertisement