भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में अब बांग्लादेश ने भारत से आने वाले यात्रियों पर रोक लगा दी है. ये रोक सोमवार (26 अप्रैल) से अगले दो हफ्ते तक लागू रहेगी. बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ. एके अब्दुल मोमेन ने "इंडिया टुडे" को इस बात की जानकारी दी.
बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ. एके अब्दुल मोमेन ने "इंडिया टुडे" को बताया, "कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ने के बाद शेख हसीना सरकार ने भारत से बांग्लादेश आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. ये प्रतिबंध सोमवार से अगले दो हफ्ते तक लागू रहेगा."
ना सिर्फ यात्रियों पर रोक लगाई गई है, बल्कि बांग्लादेश ने भारत के साथ लगने वाली सीमाएं भी सील कर दी हैं. बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमान खान कमाल ने बताया कि प्रधानमंत्री ऑफिस के निर्देश के अनुसार भारत के साथ लगने वाली बॉर्डर सील कर दी है. हालांकि, उन्होंने ये भी बताया कि इसके बावजूद दोनों देशों के बीच कारोबार होता रहेगा.
बांग्लादेश से पहले पाकिस्तान ने भी भारतीय यात्रियों के आने पर दो हफ्ते तक रोक लगा दी है. पाकिस्तान ने 19 अप्रैल को अगले दो हफ्तों के लिए भारत को कैटेगरी-सी के देशों की लिस्ट में डाल दिया था. इसके तहत भारत से हवाई यात्रा या बॉर्डर के जरिए पाकिस्तान आने वाले यात्रियों पर रोक लग गई है.
ये देश भी लगा चुके हैं पाबंदी
भारत में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच कई देशों ने भारतीय यात्रियों के आने पर रोक लगा दी है. ब्रिटेन ने भारत को 'रेड लिस्ट' में डाल दिया है. इसका मतलब हुआ कि कोई भी भारतीय ब्रिटेन की यात्रा नहीं कर सकता. वहीं, अगर कोई ब्रिटिश भारत की यात्रा करके देश लौटेगा, तो उसे 10 दिन होटल में क्वारंटाइन रहना होगा.
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हाई रिस्क देशों की लिस्ट में रखते हुए 'रेड लिस्ट' में डाल दिया है. इससे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आने-जाने वाली उड़ानों पर रोक लग गई है. हॉन्गकॉन्ग सरकार ने भी 20 अप्रैल से अगले 14 दिनों के लिए भारत से यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया. न्यूजीलैंड भी भारत से आने वाले लोगों के लिए अपने यहां प्रतिबंध लगा चुका है. इस महीने की शुरुआत में ही 8 अप्रैल को 23 यात्रियों के संक्रमित पाए जाने के बाद न्यूजीलैंड ने भारत से किसी भी यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया.
वहीं, अमेरिका ने भी अपने नागरिकों को भारत की यात्रा ना करने की सलाह दी है. अमेरिका के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल ने एक एडवाइजरी कर अपने नागरिकों से भारत की यात्रा करने से बचने को कहा है. हालांकि, अमेरिका ने ये भी कहा है कि अगर किसी के लिए भारत की यात्रा करना जरूरी भी है, तो वैक्सीन लगवाकर ही यात्रा पर जाएं.
(रिपोर्टः शाहिदुल हसन)