scorecardresearch
 

भारतीय विदेश सचिव की ढाका यात्रा, PM शेख हसीना से की मुलाकात

चीन और नेपाल के साथ जारी तनाव के दौरान भारत ने बांग्लादेश से संपर्क साधा है. बीते दिनों चीन ने भी बांग्लादेश के साथ संबंध सुधारने की पहल की थी.

Advertisement
X
बांग्लादेशी पीएम से मिले भारतीय विदेश सचिव
बांग्लादेशी पीएम से मिले भारतीय विदेश सचिव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना संकट के बीच बांग्लादेश पहुंचे सचिव हर्षवर्धन
  • पीएम शेख हसीना से की मुलाकात
  • चीन और नेपाल के साथ अभी भी जारी है तनाव

चीन के साथ जारी विवाद के बीच भारत की ओर से सभी पड़ोसियों को साधने की कोशिश हो रही है. इसी बीच भारतीय विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने ढाका में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की. उन्होंने हसीना को दिल्ली के इस संदेश से अवगत कराया कि भारत सरकार के ढाका के साथ विशेष संबंध हैं और इसके विकास में भागीदार बने रहेंगे.

Advertisement

श्रृंगला ने मंगलवार शाम को हसीना से उनके सरकारी आवास में मुलाकात की और कोविड-19 के बाद के आर्थिक सुधार और सहायता पर चर्चा की. हसीना ने उनकी यात्रा की सराहना करते हुए कहा कि वह खुश हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक शीर्ष अधिकारी को संदेश देने के लिए भेजा.

इस दौरान बांग्लादेशी पीएम हसीना ने महामारी के दौरान माल के परिवहन के लिए 10 भारतीय लोकोमोटिव की शुरुआत की भी सराहना की. अधिकारियों ने कहा कि हसीना-श्रृंगला बैठक में भारत ने महामारी के दौरान केवल भारत और बांग्लादेश के बीच चिकित्सा रोगियों और व्यवसायों के लिए उड़ानें संचालित करने का भी प्रस्ताव रखा.

बांग्लादेश में भारतीय उच्चायुक्त रीवा गांगुली दास ने बताया, "भारत के बांग्लादेश के साथ विशेष और करीबी संबंध हैं. इसीलिए विदेश सचिव इस महामारी के दौरान भी अनौपचारिक यात्रा कर यह संदेश लेकर आए हैं."

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक, एक भारतीय राजनयिक ने कहा कि बांग्लादेश में पूर्व भारतीय उच्चायुक्त रह चुके विदेश सचिव श्रंगला की यह 'अनौपचारिक' यात्रा थी. जनवरी में भारतीय विदेश सचिव बनने के बाद वह इस साल मार्च की शुरुआत में ढाका आए थे. 

बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की जन्म शताब्दी समारोह के उद्घाटन में भाग लेने के लिए पीएम मोदी की ढाका यात्रा निर्धारित थी लेकिन महामारी के कारण यह यात्रा नहीं हो सकी. बता दें कि मार्च के मध्य में कोविड-19 महामारी शुरू होने के बाद से ढाका में उच्चस्तरीय भारतीय अधिकारी की यह पहली यात्रा है. 

 

Advertisement
Advertisement